scorecardresearch
 

भाई रणबीर की शादी में करीना-करिश्मा-रिद्धिमा ने पहने लाखों के आउट‍फिट, किसने किया डिजाइन?

Alia Ranbir ki Shaadi: आलिया भट्ट के करीबी दोस्त और गर्ल स्क्वाड शामिल हुआ है. सभी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहना है. कपूर खानदान की बेटियां किसी से कम नहीं. किसी ने साड़ी तो किसी ने लहंगा पहनकर लाइमलाइट अपनी ओर खींची है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, रिद्धिमा कपूर साहणी
करीना कपूर खान, रिद्धिमा कपूर साहणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक-दूजे के हुए आलिया-रणबीर
  • अलग है करीना का लुक
  • रिद्धिमा ने पहना गोल्डन लहंगा

Alia Ranbir ki Shaadi: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपूर खानदान और पूरा भट्ट परिवार शादी अटेंड करने के लिए मंडप में पहुंच चुका है. 50 लोगों की मौजूदगी में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर सात फेरे लेंगे. आलिया भट्ट के करीबी दोस्त और गर्ल स्क्वाड शामिल हुआ है. सभी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहना है. कपूर खानदान की बेटियां किसी से कम नहीं. किसी ने साड़ी तो किसी ने लहंगा पहनकर लाइमलाइट अपनी ओर खींची है. 

अलग है करीना का लुक
कपूर खानदान की गॉर्जियस एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के आउटफिट पर सबसे पहले नजर डालते हैं. करीना कपूर ने पिंक साड़ी ड्रेप की है. इसके साथ सिल्वर जूलरी कैरी की है. मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई यह साड़ी बेहद ही खूबसूरत है. इसपर बारीक काम हुआ है. जारी से एम्ब्रॉयड्री हुई है. इस ऑर्गेंजा साड़ी पर सिल्वर के साथ गोल्डन टच भी दिया हुआ है. करीना कपूर ने साड़ी के साथ का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. सिल्वर कुंदन मांग टीका पहनकर लुक को कम्प्लीट किया है. बालों को खुला रखा है और साथ में गोल्डन पोटली कैरी की है, जिसपर दो ओर टैसल्स हैं. जूलरी की बात करें तो करीना कपूर ने कुंदन गोल्डन टच के साथ पर्ल लुक में लुक लिया है. हाथ में दो हैवी बैंगल्स पहने हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla)

Advertisement

आ गया हसीन पल! आज Alia Bhatt के दूल्हे राजा बनेंगे Ranbir Kapoor, मुकम्मल होगा लव बर्ड्स का प्यार

रिद्धिमा का आउटफिट नहीं किसी से कम
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहणी के लुक की बात करें तो यह भी काफी यूनिक और अलग नजर आया. दूल्हे की बहन ने अबूजानी संदीप खोसला द्वारा तैयार किया गोल्डन लहंगा पहना. मंडाला स्कर्ट पर हैंड एम्ब्रॉयड्री हुई है. गोल्ड मिरर जरदोजी वर्क हुआ है. क्रिस्टल और टैसल ब्लाउज के साथ केप स्टाइल स्टोल कैरी किया है. रिद्धिमा ने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए एम्रेल्ड कुंदन जूलरी पहनी है. मैचिंग हूप्स पहने हैं. बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है. 

करिश्मा ने पहनी व्हाइट साड़ी
कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर ने भी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी. ऑरेंज स्ट्राइप्ड ब्लाउज की किनारी पर सिल्वर वर्क हुआ है. व्हाइट बेस साड़ी पर फ्लावर डिजाइन बना है, जिसमें पीला और लाल रंग इस्तामल हुआ है. सिल्वर हैवी वर्क वाली यह साड़ी न ज्यादा सिंपल है और न ही ज्यादा गॉर्डी. बालों को बन के रूप में करिश्मा कपूर ने बांधा हुआ है और ऊपर से सिल्वर बीड्स बैंड लगाया है. कानों में हैवी ईयररिंग्स पहने हैं और हाथ में गोल्डन कड़े. व्हाइट वर्क वाली पटोली के साथ करिश्मा कपूर ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है. 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पति-पत्नी के बंधन में बंध चुके हैं. इस शादी में कपूर खानदान से करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर अपने बेस्ट आउटफिट में नजर आई हैं. साथ में करण जौहर ने भी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की पिंक शेरवानी पहनी थी. इसपर हैवी वर्क हुआ था और साथ में मैचिंग स्टोल करण ने कैरी किया था. ब्लैक शूज से लुक को कम्प्लीट किया था.  

 

Advertisement
Advertisement