
नीतू कपूर अपने लाडले बेटे रणबीर कपूर की शादी को लेकर सबसे ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं. बेटे की शादी में नीतू कपूर की खुशी और भी डबल होती अगर आज उनके साथ उनके पति ऋषि कपूर भी होते. लेकिन कहते हैं ना कि जो लोग दिल में बसते हैं वो आपसे दूर होकर भी आपके दिल के सबसे करीब रहते हैं. कुछ ऐसा ही हाल नीतू कपूर का भी है. बेटे रणबीर की शादी में ऋषि कपूर ना होकर भी नीतू कपूर की यादों में हर पल जिंदा हैं. नीतू बेटे की शादी में ऋषि कपूर की यादों को साथ लेकर खुशियां मना रही हैं.
आलिया की मेहंदी में परिवारवालों ने जमाया रंग
शादी से पहले बीते दिन 13 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इंटीमेट मेहंदी सेरेमनी हुई. कपल की मेहंदी फंक्शन में कपूर खानदान और भट्ट परिवार के लोगों ने शामिल होकर कपल के फंक्शन की रौनक बढ़ाई. आलिया की मेहंदी में पूजा भट्ट, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर ने भी अपने हाथों को मेहंदी से सजाया. ऐसे में दूल्हे राजा की मां नीतू भला कैसे पीछे रहतीं.
आ गया हसीन पल! आज Alia Bhatt के दूल्हे राजा बनेंगे Ranbir Kapoor, मुकम्मल होगा लव बर्ड्स का प्यार

बदल गया Ranbir Kapoor-Alia Bhatt का रिसेप्शन वेन्यू? अब यहां होगी शादी के बाद ग्रैंड पार्टी!
नीतू कपूर ने रचाई ऋषि कपूर के नाम की मेहंदी
आलिया भट्ट की मेहंदी का डिजाइन तो अभी सामने नहीं आया है. लेकिन नीतू कपूर की मेहंदी का डिजाइन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. वजह ही इतनी खास है कि नीतू कपूर की मेहंदी की चर्चा होनी तो बनती है. आप नीतू कपूर की मेहंदी का डिजाइन देख सकते हैं. नीतू ने अपनी मेहंदी में ऋषि कपूर का नाम लिखवाया है और मेहंदी का रंग भी कितना गहरा चढ़ा है.
धूमधाम से बारात लेकर नहीं आएंगे रणबीर
रणबीर और आलिया की हल्दी की रस्म पूरी हो गई है और अब शादी की तैयारियां की जा रही हैं. कपल की शादी का मुहूर्त 2-3 बजे के बीच है. ऐसे में रणबीर और आलिया दिन में ही शादी के बंधन में बंधकर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से पति-पत्नी हो जाएंगे. अब ऐसी भी चर्चा है कि रणबीर कपूर धूमधाम से बारात लेकर नहीं आएंगे.