आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी को लेकर एक के बाद एक नई डिटेल्स सामने आ रही हैं. शादी फंक्शन के बाद यह बॉलीवुड जोड़ा मुंबई के ताज होटल में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेगा. रिसेप्शन में बॉलीवुड (Bollywood) की कई जानी-मानी हस्तियों को इनवाइट किया जाएगा. शादी में तो इंडस्ट्री से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे और चंद खास मेहमान ही होंगे. लेकिन रिसेप्शन में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स के शामिल होने की संभावना है.
जल्द बंटने शुरू होंगे कार्ड
आलिया के भाई राहुल भट्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि शादी के वक्त बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी कम ही रहेगी. राहुल के अनुसार, शादी बहुत ही क्लोज लोगों के बीच रखी गई है. प्राइवेट मैरिज ही रहेगी. बहुत बड़ी हस्ती नहीं आ रही हैं. परिवार और कुछ दोस्त होंगे. वहीं रिसेप्शन में बॉलीवुड स्टार्स नजर आएंगे. हालांकि कपल ने अभी तक किसी को फॉर्मल इनविटेशन नहीं भेजा है. रिसेप्शन के इनविटेशन एक दो दिन में बंटने शुरू होंगे.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का मुंबई के ताज पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन, डेट आई सामने
रिसेप्शन में शिरकत करने वाली गेस्ट लिस्ट की बात करें तो इसमें कई बड़े स्टार्स और कपल्स के खास दोस्त शामिल होंगे. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, इम्तियाज अली, गौरी शिंदे, अयान मुखर्जी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. इसमें और नाम भी जुड़ सकते हैं.
कपल ने टाली हनीमून ट्रिप
रिसेप्शन की डेट 17 अप्रैल रखी गई है. इस ग्रैंड रिसेप्शन का वेन्यू मुंबई का द ताज महल पैलेस है. बता दें, आलिया अपने इस ग्रैंड रिसेप्शन में अपने करीबी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनेंगी. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक कपल अपना हनीमून प्लान डिले कर रहे हैं. दोनों ने इसकी तैयारी की थी लेकिन अपने-अपने वर्क कमिट्मेंट्स के चलते कपल ने अपनी हनीमून ट्रिप कुछ समय के लिए टाल दी है.