scorecardresearch
 

बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा फैन, बॉडीगार्ड ने मारा धक्का, फिर एक्टर ने जो किया होने लगी तारीफ

अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ एक स्टार और उसके फैन की कहानी है. अक्षय की फिल्म रिलीज से पहले रियल लाइफ में फिल्मी सीन देखने को मिला. मुंबई में हुए इवेंट में अक्षय कुमार ‘सेल्फी’ का प्रमोशन कर रहे थे. तभी एक फैन ने उनसे मिलने की कोशिश की और फिर जो हुआ, वो आप खुद देख लीजिए.

Advertisement
X
इमरान हाशमी, अक्षय कुमार
इमरान हाशमी, अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं. खिलाड़ी कुमार जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करते भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में वे इमरान हाशमी संग मुंबई मेट्रो के सफर पर निकले थे. इसके बाद अब अक्षय फिर मुंबई के इवेंट में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए. इवेंट के दौरान अक्षय के एक फैन ने बैरिकेड कूदकर उनसे मिलने की कोशिश की. उसके बाद जो हुआ, उसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. 

अक्षय से मिलने के लिए क्रेजी हुआ फैन
अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' एक स्टार और उसके फैन की कहानी है. अक्षय की फिल्म रिलीज से पहले रियल लाइफ में फिल्मी सीन देखने को मिला. मुंबई में हुए इवेंट में अक्षय कुमार 'सेल्फी' का प्रमोशन कर रहे थे. इमरान हाशमी और अक्षय कुमार ने फैंस को एंटरटेन करने के लिए डांस भी किया. सब कुछ फ्लो में जा रहा था, तभी भीड़ खिलाड़ी कुमार से मिलने के लिए बेकाबू हो गई. 

फैंस अक्षय कुमार को देखकर उनसे मिलने के लिए बेताब दिखे. इस दौरान एक फैन बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा. पर बॉडीगार्ड ने फैन को धक्का देकर दूर भगाया और वो जमीन पर जा गिरा. अक्षय कुमार ने जैसे ही देखा कि फैन जमीन पर गिर गया है, वो उसके पास गए और गले लगा लिया. ये सारा नजारा पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. वहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

फैंस हुए इंप्रेस
फैन के प्रति अक्षय कुमार का ये प्यार देखकर आम पब्लिक का दिल खुश हो गया. सोशल मीडिया पर हर ओर अक्षय कुमार के बड़प्पन की चर्चा हो रही है. ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने अपने फैंस को यूं सरप्राइज दिया है. इससे पहले जब इमरान हाशमी और अक्षय कुमार मुंबई मेट्रो फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे, तब उन्होंने मेट्रो में अपने फैंस संग डांस किया था.  

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के गाने हिट हो चुके हैं. अब देखना होगा कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी फिल्म में क्या कमाल करती है. 

 

Advertisement
Advertisement