scorecardresearch
 

अजय देवगन से 'पोन्नियिन सेल्वन' का कनेक्शन, क्या बॉक्स ऑफिस को देगा एक और बड़ी हिट?

मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पार्ट 1 इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रहा है. तमिल में बनी ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन का इस फिल्म से एक बड़ा कनेक्शन है. कोरोना महामारी के बाद से अजय का कनेक्शन तीन बड़ी हिट फिल्में दे चुका है. क्या इस बार अजय कनेक्शन 'पोन्नियिन सेल्वन' को भी हिट करवाएगा?

Advertisement
X
अजय देवगन और मणि रत्नम
अजय देवगन और मणि रत्नम

30 सितंबर को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित ये फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज है. तमिल के साथ इसे हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है. बॉलीवुड को 'युवा' 'दिल से' और 'गुरु' जैसी फिल्में दे चुके मणि रत्नम ने 'पोन्नियिन सेल्वन' में ऐश्वर्या राय बच्चन को लीड रोल में लिया है.

फिल्म में ऐश्वर्या दो किरदार निभा रही हैं और उनके दोनों किरदार कहानी में बहुत वजनदार हैं. लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन' से एक और बड़े बॉलीवुड स्टार का बहुत बड़ा कनेक्शन है. ये स्टार हैं अजय देवगन. 'सिंघम' अजय देवगन न सिर्फ दमदार एक्टर हैं बल्कि हिंदी दर्शकों के फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं.

ऐसे में 'पोन्नियिन सेल्वन' से उनका कनेक्शन फिल्म को हिंदी दर्शकों में भी बहुत जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिला सकता है और हिट करवा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...

अजय देवगन का 'पोन्नियिन सेल्वन' कनेक्शन 

'पोन्नियिन सेल्वन' का प्रमोशन जोरों पर है और फिल्म के हिंदी वर्जन को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए टीम पूरी कोशिश कर रही है. हिंदी ऑडियंस के फेवरेट स्टार अजय देवगन का भी 'पोन्नियिन सेल्वन' में बड़ा योगदान है. ये बात खुद मणि रत्नम ने 'पोन्नियिन सेल्वन' के एक प्रमोशनल इवेंट पर शेयर की.

Advertisement
अजय देवगन, मणि रत्नम

जिसने भी 'पोन्नियिन सेल्वन' का हिंदी ट्रेलर देखा है वो पहचान गया होगा कि ट्रेलर में जो नैरेशन है वो आवाज बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की है. मणि ने बताया कि फिल्म में नैरेशन अजय देवगन की आवाज में है. इस इवेंट पर मणि ने कहा, 'मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी दो लोगों का शुक्रिया अदा करना है. एक हैं अनिल कपूर, जिनकी आवाज ट्रेलर में थी. और दूसरे हैं अजय देवगन, मेन फिल्म में उनकी आवाज है.' ये बात हिंदी दर्शकों के लिए बहुत एक्साइटिंग है. 

अजय का सुपरहिट कनेक्शन 

कोविड-19 और उसके बाद के कुछ महीनों में लंबा सन्नाटा झेल चुके हिंदी बॉक्स ऑफिस के लिए अजय देवगन किसी लकी चार्म से कम नहीं हैं. थिएटर्स के वापस पूरी तरह खुलने के बाद अजय ने जिन फिल्मों में कैमियो किया वो सभी बड़ी हिट रही हैं. 

कोविड-19 के बाद बॉलीवुड की पहली बड़ी रिलीज रही, रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार लीड हीरो थे. लेकिन रोहित के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में उनके धमाकेदार सुपरकॉप 'सिंघम', यानी अजय देवगन ने भी एक्शन भरा कैमियो किया था. कोरोना के सन्नाटे से बाहर निकल रहे थिएटर्स ने लंबे समय बाद सीटियों-तालियों का जो शोर सुना, वो सबसे ज्यादा अजय देवगन की एंट्री पर हुआ. अजय के लकी चार्म ने असर किया और 'सूर्यवंशी' ने बॉक्स ऑफिस पर 196 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला.

Advertisement

इसके बाद आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में एक बार फिर अजय ने एक स्पेशल अपीयरेंस दिया और गंगू को दमदार सपोर्ट देने वाले डॉन रहीम लाला का किरदार निभाया. अजय का ये कैमियो बहुत आइकॉनिक भी था क्योंकि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में पहली बार स्क्रीन पर वायलेंस वाला सीन था. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 2022 में बॉलीवुड की पहली बड़ी हिट थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. 

अजय देवगन

फिर बारी आई इंडिया ही नहीं, दुनिया भर में फिल्म दर्शकों को मारक मजा देने वाली RRR की. एसएस राजामौली की फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में थे. लेकिन अजय देवगन का स्पेशल कैमियो शायद ही कोई कभी भूल पाएगा. RRR की कहानी में असल नींव अजय का बागी अवतार ही था. 'लोड... एम... शूट...' बोलते हुए अजय की आवाज से थिएटर में बैठे दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे. RRR ने इंडिया में करीब 772 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. 

अजय देवगन

कोरोना महामारी के बाद से अजय के लीड रोल वाली एकमात्र रिलीज 'रनवे 34' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. लेकिन उनके कैमियो वाली सारी फिल्मों की कमाई बताती है कि बतौर लीड उनकी फिल्म भले न चली हो, मगर दूसरी फिल्मों से उनका कनेक्शन सुपर-डुपर हिट रहा है. अब अजय देवगन एक बार फिर से 'पोन्नियिन सेल्वन' से खास तौर पर जुड़े हैं और फिल्म की कहानी में सूत्रधार हैं, तो यकीनन उनका लकी चार्म फिल्म के लिए असरदार साबित हो सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement