बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर 20 अगस्त को मां बनी थीं. शुक्रवार को सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने न्यूलीबॉर्न बेबी के साथ घर लौटे हैं. कपल की तस्वीरें सामने आई हैं. एक वीडियो भी वायरल है जिसमें सोनम और आनंद के बच्चे का वेलकम किया जा रहा है.
सोनम कपूर के बच्चे का हुआ वेलकम
अस्पताल से घर जाते वक्त सोनम कपूर को गाड़ी में बैठे हुए कैप्चर किया गया. हालांकि, एक्ट्रेस और बच्चे का चेहरा सामने नहीं आया. सोनम और आनंद का घर के अंदर पहुंचने के बाद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे का वेलकम करते हुए पूजा हो रही है. बच्चे को गोद में आनंद आहूजा ने पकड़ा है. वहीं सोनम पति आनंद के बगल में खड़ी हैं.
बेटे से नहीं हट रहीं आनंद आहूजा की नजरें
जो वीडियो सामने आया है उसमें आनंद आहूजा का जेस्चर देखने लायक है. वो अपने बच्चे को निहारे जा रहे हैं. मानो बच्चे की क्यूटनेस देखकर उनका मन ही नहीं भर रहा. वे अपने बच्चे को टकटकी लगाए देखे जा रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. सोनम कपूर का चेहरा वीडियो में भी नजर नहीं आया है. सोनम और आनंद दोनों ही व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे.
कपूर परिवार में खुशियों का माहौल
इस वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनम कपूर के घरवालों के लिए ये दिन कितना स्पेशल है. सोनम के पिता अनिल कपूर नाती का वेलकम कर काफी खुश दिखे. उनकी एक्साइटमेंट साफ पता चली. आनंद आहूजा ने पैपराजी को मिठाइयां बांटी. सोनम कपूर को फैंस और सेलेब्स बच्चे के साथ घर लौटने की बधाई दे रहे हैं. आनंद आहूजा और सोनम अपनी लाइफ की ये नई जर्नी शुरू कर खुश हैं. पेरेंटहुड को वो काफी एंजॉय कर रहे हैं.
पिछले दिनों अस्पताल से एक वीडियो सामने आया था जिसमें सोनम कपूर के बच्चे को देखकर रिया कपूर अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाई थीं. न्यूबॉर्न बेबी को देखकर रिया कपूर रोने लगी थीं. ये वीडियो बेहद प्यारा था.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा को ढेर सारी बधाई.