scorecardresearch
 

पहले लुक से Kiss तक हुआ विवाद, क्या 500 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष' कर पाएगी बॉक्स ऑफिस पर कमाल?

प्रभास और कृति सेनन 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. रामायण की महागाथा पर ये फिल्म आधारित है. विवादों के बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग बढ़िया चल रही है. लेकिन क्या ये फिल्म बड़े पर्दे पर बड़ा कमाल कर पाएगी?

Advertisement
X
'आदिपुरुष' में प्रभास
'आदिपुरुष' में प्रभास

प्रभास और कृति सेनन 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. रामायण की महागाथा पर आधारित इस फिल्म में राघव और जानकी की प्रेम कहानी के साथ-साथ वनवास में उनका रहना और राघव और लंकेश के बीच हुए महायुद्ध को दिखाया जाएगा. डायरेक्टर ओम राउत ने इस फिल्म के दमदार VFX से लैस होने का वादा किया है. बताया जा रहा है कि इसका बजट 500 करोड़ रुपये है. ऐसे में क्या 'आदिपुरुष' जनता का दिल जीत पाएगी.

क्या कमाल करेगी आदिपुरुष?

फिल्म के टीजर से लेकर ट्रेलर तक में राघव, जानकी और रावण के दीदार फैंस को हो चुके हैं. फिल्म के पहले टीजर को 'अनिमेटेड' कहकर इसे ट्रोल किया गया था. इसके बाद 'आदिपुरुष' की रिलीज को टालकर इसके VFX पर दोबारा काम किया गया. इसके बाद आए फिल्म के ट्रेलर को यूजर्स का मिक्स रिएक्शन मिला था. इसके बाद से फिल्म का जोरदार प्रमोशन शुरू हुआ. प्रभास और कृति सेनन को मंदिरों में दर्शन करते देखा गया. कुछ ही दिनों पहले 'आदिपुरुष' का एक्शन ट्रेलर सामने आया है, जिसे देखकर पता चलता है कि फिल्म रोमांस और इमोशन के साथ-साथ एक्शन से भी भरपूर होगी.

फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाल की चल रही है. गुरुवार दोपहर तक इस फिल्म की 5.47 लाख टिकट्स की बुक हो गई थीं. फिल्म को बुकिंग के मामले में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन क्या पहले दिन के आगे ये चल पाएगी? प्रभास की हिंदी फिल्म 'साहो' की परफॉरमेंस तो हम सभी को याद है. अभी भी 'आदिपुरुष' के ट्रेलर और गानों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स हैं, जो इसे ट्रोल कर रहे हैं. खराब बता रहे हैं. और प्रभास और कृति सेनन के राम और सीता बनने को लेकर श्योर नहीं हैं. इस फिल्म में VFX के साथ-साथ स्ट्रॉन्ग परफॉरमेंस का होना जरूरी है.

Advertisement

ये फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनी है. ऐसे में इसके लिए कमाई करने की राह भी लंबी होगी. भारत के तमाम थियटरों में तो ये फिल्म रिलीज हो ही रही है. साथ ही विदेशों में भी 'आदिपुरुष' रिलीज हो रही है. इसकी कमाई के आंकड़े अभी से अच्छे हैं. लेकिन कोरोना के बाद से थिएटर जाने वाली जनता में काफी बदलाव आया है. ऐसे में पहले दिन के बाद 'आदिपुरुष' को वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत तो जरूर पड़ेगी. फिल्म से जुड़े विवाद इसके नुकसान और फायदे में काम कर सकते हैं. ओम राउत और कृति सेनन की मंदिर वाली Kiss कॉन्ट्रवर्सी की वजह से पहले ही फिल्म की पॉपुलरिटी में उछाल आया है. अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.

 

Advertisement
Advertisement