scorecardresearch
 

ऋचा चड्ढा ने जलाई रोटी, फैन ने कहा- अली भाई को खानी पड़ेगी

ऋचा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस भी इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं. एक्टर-सिंगर Manasi Scott ने उन्हें एक टिप भी दे दी कि लोहे के तवे को कैसे इस्तेमाल करना है. उन्होंने कहा- मैं सालों से लोहे के तवे का इस्तेाल कर रही हूं. पहले उन्हें तेल लगाकर छोड़ना होता है.

Advertisement
X
अली और ऋचा
अली और ऋचा

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया है. इसमें ऋचा ने बताया कि उन्होंने एक टिकाऊ लोहे का तवा खरीदा. लेकिन इस तवे पर बनी रोटी जल गई. वीडियो में वो बोलती दिख रही हैं- विश्व पर्यावरण दिवस के लिए, मैं एक टिकाऊ चीज़ का उपयोग करना चाहती थी. इसलिए मैं लोहे का तवा लेकर आई. लेकिन मुझे लगता है कि मुझे इसका सही इस्तेमाल करना नहीं आता था क्योंकि...ये मेरी रोटी है. आप इसकी आवाज सुन सकते हैं." 

ऋचा चड्ढा ने बनाई जली हुई रोटी
ऋचा ने कैमरे में पूरी तरह से जली हुई रोटी दिखाते हुए और इसे तवे पर मारते हुए कहा, "मुझसे फिर मत पूछना कि मुझे खाना बनाने से नफरत क्यों है.'' वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- PANtastic blunder #RichaKiRoti.

करीना से किश्वर मर्चेंट तक, 40 के पार मां बन इन सेलेब्स ने तोड़ा स्टीरियोटाइप
 

ऋचा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस भी इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं. एक्टर-सिंगर Manasi Scott ने उन्हें एक टिप भी दे दी कि लोहे के तवे को कैसे इस्तेमाल करना है. उन्होंने कहा- मैं सालों से लोहे के तवे का इस्तेाल कर रही हूं. पहले उन्हें तेल लगाकर छोड़ना होता है. वहीं कुछ लोग ऋचा के बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल के लिए परेशान हो रहे हैं कि ये खाना उन्हें खाना पड़ेगा. एक यूजर ने लिखा- ले भाई अपनी गर्लफ्रेंड के हाथ की रोटी खा. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- अली भाई को खाना पड़ेगा ये. 

Advertisement

'पति-पत्नी की तरह साथ रहे, लेकिन शादी रजिस्टर कराने से नुसरत करती रहीं इनकार' निखिल ने किया खुलासा

ऐसा पहली बार नहीं है जब ऋचा के साथ रसोई में ऐसा कुछ हुआ है. पिछले साल अप्रेल में उन्होंने एक बड़ी चम्मच को गैस पर रखा था जो कि जल गई थी. ऋचा ने लिखा था कि केवल मैं ही खाने के साथ चम्मच को भी जला सकती हूं.

 

Advertisement
Advertisement