scorecardresearch
 

जेम्स बॉन्ड की फिल्म में कास्ट हुए थे गुलशन ग्रोवर, इस वजह से हाथ से निकली मूवी

गुलशन ने फिल्म को लेकर बताया- 'दुर्भाग्य से, ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने से पहले ये खबर मीडिया में आ गई. इस खबर ने निर्माताओं को परेशान कर दिया. इसी कारण से उन्होंने मेरी जगह  मैड्स मिककेल्सन को ले लिया.'

Advertisement
X
गुलशन ग्रोवर
गुलशन ग्रोवर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड के पॉपुलर खलनायक हैं गुलशन
  • हॉलीवुड की इस फिल्म में गुलशन को किया गया था कास्ट
  • 400 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में कर चुके हैं काम

एक्टर गुलशन ग्रोवर को निगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनके खतरनाक रोल्स को खूब पसंद किया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें हॉलीवुड की एक फिल्म में भी कास्ट किया गया था. हालांकि, कास्टिंग होने के बाद भी वो ये फिल्म कर नहीं पाए थे.

हॉलीवुड फिल्म में कास्ट हुए थे गुलशन ग्रोवर

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म कसिनो रोयाल में विलेन के रोल के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन फिल्म बनने से पहले ही खबर मीडिया में फैल गई, जिससे परेशान होकर मेकर्स ने उनकी जगह मैड्स मिककेल्सन को ये रोल दे दिया.  Rediff को दिए इंटरव्यू में गुलशन ने कहा कि प्रिंस चार्ल्स के कजिन ब्रदर ने 2005 में एक मीटिंग में मुझ से पूछा था कि क्या मैं जेम्स बॉन्ड की फिल्म कर रहा हूं. 

बता दें कि जेम्स बॉन्ड की फिल्म कसिनो रोयाल में गुलशन को विलेन ‘Le Chiffre’ का रोल प्ले करना था. 

गुलशन ने फिल्म को लेकर बताया- 'दुर्भाग्य से, ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने से पहले ये खबर मीडिया में आ गई. इस खबर ने निर्माताओं को परेशान कर दिया. इसी कारण से उन्होंने मेरी जगह  मैड्स मिककेल्सन को ले लिया.'

Advertisement

कसिनो रोयाल 2006 में आई थी. ये Daniel Craig की जेम्स बॉन्ड के रोल में पहली फिल्म थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. 

पिछले साल हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में गुलशन ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती संघर्ष को याद करते हुए कहा था, "मैं घंटों लोगों के ऑफिस के बाहर खड़ा रहता था. ये तब की बात है जब मैं एक प्रशिक्षित एक्टर था. इसलिए, ये ईमानदारी और कड़ी मेहनत है, जिसका आखिर में फल मिलता है."

अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, मिस्टर नटवरलाल के सेट पर खेलते दिखे क्रिकेट
 

ब्लैक बिकिनी-व्हाइट शर्ट में Kareena Kapoor की मिरर सेल्फी, दिखा स्टनिंग स्टाइल
 

आउट साइडर्स और इंसाइडर्स डिबेट पर गुलशन ने कहा ये
राम लखन, हेरा-फेरी, अवतार और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल निभाने वाले गुलशन ग्रोवर ने आउट साइडर्स और इंसाइडर्स की डिबेट पर कहा, 'मैंने कड़ी मेहनत से ये सबकुछ पाया है. लेकिन साथ ही इंसाइडर्स ने मुझे सपोर्ट भी किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने मुझे रोल दिलाया. अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के लिए मेरी सिफारिश भी की थी. शुरुआत में इंसाइडर्स इसे आसान कर देते हैं, बाकी ऑडियंस डिसाइड करती है कि किसे स्टार बनाना है."
 
वर्क फ्रंट पर गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. गुलशन बॉलीवुड में निगेटिव रोल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर्स और स्टेज शो से की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement