scorecardresearch
 

87 साल में पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने पास की 10वीं, अभिषेक बच्चन ने दी बधाई

हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में दसवीं और बारहवीं पास की है. अब इतनी बड़ी न्यूज और भला कैसे अभिषेक बच्चन इस पर रिएक्ट नहीं करते. अभिषेक बच्चन ने ये खबर आने के बाद ओम प्रकाश चौटाला को बधाई दी.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दसवीं में लीड रोल में दिखे अभिषेक बच्चन
  • जाट नेता का किया था रोल
  • ओम प्रकाश चौटाला को दी बधाई

लो जी, ये तो बिल्कुल फिल्मी सीन हो गया. आप भी यही कहेंगे जब आपको हम पूरी खबर बताएंगे. अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं तो याद होगी ना? फिल्म में एक जाट नेता की कहानी दिखाई गई जो जेल में जाकर अपनी दसवीं पूरी करता है. ठीक ऐसा ही अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ हुआ है.

ओम प्रकाश चौटाला ने पास की दसवीं

हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में दसवीं और बारहवीं पास की है. है ना बिल्कुल मजेदार बात. हरियाणा एजुकेशन बोर्ड के अधिकारियों ने चंडीगढ़ में ओम प्रकाश चौटाला को उनकी मार्कसीट सौंपी. अब इतनी बड़ी न्यूज और भला कैसे अभिषेक बच्चन इस पर रिएक्ट नहीं करते. अभिषेक बच्चन ने ये खबर आने के बाद ओम प्रकाश चौटाला को बधाई दी. एक न्यूज पोर्टल के आर्टिकल को शेयर करते हुए अभिषेक ने ट्वीट में लिखा- बधाई.#Dasvi

Thar Movie Review: थार की कमजोर कड़ी हैं अनिल कपूर, नाकाम है हॉलीवुड रंग देने का जुगाड़

अभिषेक बच्चन ने दी बधाई

तो क्या कहेंगे आप, है ना बिल्कुल फिल्मी सीन. इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.  कई यूजर्स ने तो अभिषेक बच्चन को बधाई दी. एक शख्स ने लिखा- ये आपकी फिल्म का असर है. अब चाहे किसी का भी असर हो, लेकिन इस उम्र में पढ़ाई को लेकर दिखाए गए पूर्व मंत्री जी के जज्बे को सलाम है. आखिर में शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती. अभिषेक की फिल्म दसवीं में भी यही मैसेज दिया गया था. 

Advertisement

खतरे में पाकिस्तानी सिनेमा! 5 Pakistani फिल्में हुईं साइडलाइन, बौखलाए मेकर्स ने उठाई आवाज

वैसे अभिषेक की फिल्म दसवीं का ट्रेलर सामने आने के बाद लोगों ने मूवी को ओम प्रकाश चौटाला की लाइफ से इंस्पायर भी बताया था. मूवी में अभिषेक का नाम गंगा राम चौधरी था. फिल्म को लोगों का मिला जुला रिएक्शन मिला. कुछ लोगों की शिकायत थी कि मूवी की कहानी कमजोर पड़ गई. इन सबके बीच इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता कि दसवीं में अभिषेक बच्चन की एक बार फिर उम्दा अदाकारी देखने को मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement