scorecardresearch
 

आमिर ने 'डर' में इस वजह से छोड़ा था शाहरुख वाला रोल, बोले 'मेरा एक रूल है...'

सनी देओल और जूही चावला स्टारर 'डर' में विलेन का किरदार शाहरुख की बजाय, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को ऑफर किया गया था. यश चोपड़ा ने शाहरुख से पहले, राहुल मेहरा के किरदार में आमिर को कास्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन वो इस काम में कामयाब नहीं हुए थे.

Advertisement
X
आमिर खान, शाहरुख खान
आमिर खान, शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डर' (1993), एक क्लासिक फिल्म बन चुकी है. डायरेक्टर यश चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख ने एक लड़की से ऑब्सेस्ड विलेन, राहुल मेहरा का किरदार इस तरह निभाया कि आज इस रोल में किसी दूसरे एक्टर को सोच पाना भी मुश्किल है. 
लेकिन सनी देओल और जूही चावला स्टारर इस फिल्म में पहले विलेन का किरदार शाहरुख की जगह, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को ऑफर किया गया था. यश चोपड़ा ने शाहरुख से पहले, राहुल मेहरा के किरदार में आमिर को कास्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन वो इस काम में कामयाब नहीं हुए थे. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर ने उस समय यश चोपड़ा जैसे बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर की ये फिल्म क्यों नहीं की थी? एक पुराने इंटरव्यू में आमिर वो वजह बताई थी जिसकी वजह से उन्होंने 'डर' छोड़ दी थी. 

आमिर ने अपने इस नियम की वजह से छोड़ी थी 'डर'
कुछ साल पहले कनाडा टूर पर गए आमिर ने सुषमा दत्त के साथ इंटरव्यू में 'डर' में काम न करने की वजह बताई थी. आमिर ने बताया था कि उन्हें फिल्म की स्टोरी पसंद आई थी और वो यश चोपड़ा के साथ काम भी करना चाहते थे. मगर उनकी एक शर्त थी जो डायरेक्टर पूरी नहीं कर पाए थे. 

आमिर ने कहा, 'मुझे कहानी बहुत पसंद आई थी और यश चोपड़ा बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं. लेकिन मेरा एक सिद्धांत है, आप इसे एक पॉलिसी कह सकते हैं. अगर मैं किसी ऐसी फिल्म में काम कर रहा हूं जिसमें एक से ज्यादा हीरो हैं, तो मैं डायरेक्टर से जॉइंट नैरेशन के लिए कहता हूं. मैं प्रेफर करता हूं कि डायरेक्टर दोनों हीरोज को साथ में स्टोरी नैरेट करें.' 

Advertisement

अपने एक और टू-हीरो प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए आमिर ने कहा, 'यहां तक कि 'अंदाज अपना अपना' में भी सलमान (खान) और मुझे जॉइंट नैरेशन दिया गया था. इस अप्रोच से ये तय हो जाता है कि हम दोनों अपने-अपने किरदारों से संतुष्ट हैं और बाद में कोई इशू क्रिएट होने से भी बचाता है. मुझे इसी तरह काम करना पसंद है. लेकिन इस मामले में, ऐसा पॉसिबल नहीं था. यश जी को नहीं लगता था कि उन्हें जॉइंट नैरेशन देना चाहिए. इस आधार पर मुझे प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था.' 

आमिर ने जिस वजह से छोड़ी फिल्म, उसी वजह से रूठे सनी देओल
बता दें, यश चोपड़ा ने आमिर की जगह शाहरुख को कास्ट तो कर लिया तुआ फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही थी. लेकिन 'डर' के बाद सनी देओल और शाहरुख खान के रिश्ते में थोड़ी खटास आ गई थी. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि सनी देओल इस बात से खुश नहीं थे कि उनके मुकाबले, फिल्म के विलेन शाहरुख को ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया गया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कसम खाई थी कि वो दोबारा यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करेंगे. 

शाहरुख और सनी के बीच चीजें तब बदलीं, जब पिछले साल 'गदर 2' बड़ी हिट बनी. इस फिल्म की सक्सेस पार्टी पर पहुंचे शाहरुख, सनी को गले लगाते नजर आए. एक टीवी इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि उनके और शाहरुख के बीच जो गलतफहमी हुई, वो नहीं होनी चाहिए थी और ये 'बचपना' था. 

Advertisement

शाहरुख की बात करें तो अब वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक्शन एंटरटेनर 'किंग' में नजर आएंगे. जबकि सनी की एक और आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं. रणबीर कपूर की 'रामायण' में सनी देओल भगवान हनुमान के रोल में भी नजर आने वाले हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement