आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं. डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. फॉरेस्ट गंप जैसी आइकॉनिक मूवी के लिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर कितनी मेहनत करेंगे ये आप अंदाजा लगा सकते हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया. उनके इसी परफेक्शन की आदत पर अब डायरेक्टर अद्वैत ने उनके मजे लिए हैं.
अद्वैत ने क्यों कहा आमिर को कुंभकर्ण?
अद्वैत चंदन ने आमिर की कुछ फोटोज शेयर कर उन्हें ट्रोल किया है. एक तस्वीर में आमिर एक होटल के रिसेप्शन में रखे सोफे पर तकिए से मुंह छिपाए सोए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर अद्वैत ने एक्टर की टांग खींची है. वे लिखते हैं- 'सोने में भी परफेक्शनिस्ट, उठते ही नहीं हैं #kumbhkarana.' अद्वैत का यूं आमिर को कुंभकर्ण कहने पर सेलेब्स और फैंस ने भी ठहाके लगाए.
कार में भी हेलमेट पहनने की देते हैं सलाह
इसके बाद अद्वैत ने झूले में बैठे आमिर की एक फोटो शेयर की है. इसे शेयर कर अद्वैत लिखते हैं- 'मुझे लगता है वे झूल नहीं रहे हैं क्योंकि झूले में सीट बेल्ट नहीं है. हम उन्हें कैप्शन Caution कहते हैं. वो सुरक्षा को लेकर इतने सतर्क रहते हैं वे कार में भी हमें हेलमेट पहनने की हिदायत देते हैं.'
अद्वैत ने इसी तरह एक और तस्वीर में आमिर की खिल्ली उड़ाई है. उन्होंने घुड़सवारी करते आमिर की फोटो शेयर कर लिखा- 'ये उस समय की फोटो है जब उसने मुझे घड़सवारी करने के लिए मजबूर किया क्योंकि वो अपनी घुड़सवारी के टैलेंट को दिखाना चाहते थे. मुझे घुड़सवारी से नफरत है पर वो मेरे चेक्स साइन करते हैं तो मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. और हां उस हेलमेट को मिस मत करना.'
इस पोस्ट की इस आखिरी लाइन में अद्वैत ने अपनी पहली पोस्ट की बातों को सच साबित कर ही दिया है. इस फोटो में आमिर घुड़सवारी करते हुए भी हेलमेट पहने देखे जा सकते हैं. अद्वैत द्वारा साझा इन फोटोज में तो हमें आमिर के परफेक्शन का पता चल ही रहा है, पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में उन्होंने कितनी मेहनत की है, ये फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा.
फिलहाल अद्वैत के इन पोस्ट्स से एक बात तो साफ है कि आमिर और अद्वैत सिर्फ प्रोफेशनल फ्रंट पर ही नहीं बल्कि पर्सनल लेवल पर भी अच्छी दोस्त हैं.