
'समय का पहिया गोल है... जो बीत गया है, हमेशा लौट कर आएगा!' 6 साल बाद थिएटर्स में फिर से रिलीज हुई फिल्म 'तुम्बाड़' के नए ट्रेलर में आया ये डायलॉग अपने आप में जैसे एक दर्शन है. ये दर्शन, ये फिलोसॉफी दुनिया पर एक बार फिर जाहिर हुई और कम्युनिकेशन की दुनिया में बहुत कम समय तक रेलीवेंट रही एक डिवाइस अचानक से फिर चर्चा में है- पेजर.
लेबनान के चरमपंथी गुट हिजबुल्लाह के लड़ाकों को पेजर के जरिए निशाना बनाकर हमला हो गया. कथित रूप से इजरायल की तरफ से प्लान किए गए इस अटैक में 5000 पेजर ब्लास्ट हुए और 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पेजर, वो डिवाइस जिसका नाम भी एक पूरी पीढ़ी ने नहीं सुना होगा, आज की तारीख में दुनिया की सबसे चर्चित डिवाइस है.
जब दुनिया लैंडलाइन से मोबाइल फोन्स तक बढ़ रही थी, पेजर उसी बीच आया. किसी और कम्युनिकेशन डिवाइस की तरह पेजर उतना पॉपुलर नहीं हुआ और इसके हर हाथ में पहुंचने से पहले ही मोबाइल नाम का तूफान सब जगह पहुंच गया. लेकिन कम्युनिकेशन की दुनिया में, मोबाइल के मुकाबले कम ही पॉपुलर हुए पेजर को भी पॉप कल्चर में अपने हिस्से की लोकप्रियता मिली.
एक समय था जब फिल्मों में पेजर भी 'कूल' डिवाइस की तरह अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ था और फिल्मों में इसने भी अपना महत्वपूर्ण रोल निभाया. और अभी हाल ही में कुछ बड़ी चर्चित फिल्मों में इस डिवाइस ने गेस्ट अपीयरेंस भी दिया. आइए बताते हैं फिल्मों में पेजर के चमकने वाले कुछ ऐसे मोमेंट्स बहुत आइकॉनिक हैं...
पुष्पराज का पेजर
2021 में आई अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' में पेजर का गेस्ट अपीयरेंस नजर आया. एक कुली से गैंगस्टर बनने की तरफ बढ़ रहे फिल्म का लीड किरदार पुष्पराज (अल्लू अर्जुन) अपने पास वो चीजें जोड़ना शुरू करता है जो दिखाती हैं कि उसके पास पैसा और स्वैग दोनों है.

पुष्पराज की लाल मारुती वैन तो आपको याद ही होगी, लेकिन अगर आप ध्यान से फिल्म देखेंगे तो स्वैग चमकाने के इसी दौर में पुष्पराज के पास एक पेजर भी आता है. उसी पेजर पर उसे ये मैसेज मिलता है कि पुलिस उसके अड्डे पर तस्करी के अंदेशे में छापा मारने वाली है.
फिल्म देखते हुए बहुत सारे लोगों को ये समझ नहीं आया कि पुष्पराज के पास ये कौन सी डिवाइस थी. और पेजर को उसके स्टारडम के दौर में देख चुके लोग इंटरनेट पर लोगों को ये बता रहे थे कि ये क्या चीज थी.
90s में स्टार रहा पेजर और 'पप्पू पेजर'
अपने दौर की सॉलिड स्पाई फिल्म 'सोल्जर' में बॉबी देओल भी पेजर इस्तेमाल करते दिखे थे. ये उन सबूतों में से एक है जो बताते हैं कि 90s के दौर में लॉर्ड बॉबी कितने 'कूल' थे. पेजर उस दौर में शाहरुख खान के साथ भी खूब दिखा. 'यस बॉस' से लेकर 'बादशाह' जैसी कई फिल्मों में दोनों की जुगलबंदी देखने को मिल सकती है. 'हसीना मान जाएगी' में जब करिश्मा कपूर से गोविंदा को 'व्हाट इज मोबाइल नंबर' नहीं मिलता, तो इसी गाने में वो पेजर नंबर पाने के लिए ही कोशिश करते नजर आते हैं.
हालांकि, 90s के बॉलीवुड में पेजर का सबसे बड़ा मोमेंट था 'पप्पू पेजर'. 1997 में गोविंदा और अनिल कपूर की फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सतीश कौशिक ने मुंबई के एक 'भाई' का किरदार निभाया जिसका नाम था पप्पू पेजर और उनके हाथ में पेजर सदैव विराजमान रहता था.

सतीश कौशिक के निभाए इस किरदार के साथ गोविंदा की जुगलबंदी देखकर आज भी हंसते-हंसते लोगों के पेट दुखने लगते हैं. दोनों ने बॉलीवुड की 'भाई लैंग्वेज' में जो कमाल के शास्त्रार्थ किए, वो आइकॉनिक हैं. सतीश कौशिक और गोविंदा ने आगे भी कई फिल्मों में अपनी ये जुगलबंदी ट्राई की.
पेजर ऑफ वासेपुर
2012 में आई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का दूसरा हिस्सा, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बाप-दादा-भाई का बदला लेने निकलते हैं, 90s के दौर में बेस्ड था. और उस दौर की स्वैग-लैंग्वेज का हिस्सा रहा पेजर इसमें भी आया. काला चश्मा लगाए फैजल (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को जीप से स्टाइल से उतरते हुए ध्यान से देखने पर, आपको उनकी कमर में खोंसा हुआ पेजर भी दिख जाएगा.
पेजर से फैजल के परिचय का एक लंबा कट भी अवेलेबल है, जिसे देखकर पेजर से अनजान लोग समझ सकते हैं कि ये काम कैसे करता था. ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं:
धरती-रक्षक पेजर
हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' पॉप कल्चर का एक बड़ा मोमेंट है. दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक इस फिल्म में थानोस जब इनफिनिटी-स्टोन्स पहनकर चुटकी बजाने में कामयाब होता है तो थिएटर में बैठे हर दर्शक की जान हलक में आ गई थी.
शायद इन लोगों को ये याद नहीं रहा कि फ्यूरी के पास भले कोई सुपरपावर न हो, मगर उनके पास पेजर है! 'कैप्टन मार्वल' फिल्म में युवा नजर आ चुके निक फ्यूरी जब अपनी दोस्त सुपरहीरो कैरोल डेनवर्स (कैप्टन मार्वल का रियल नाम) के साथ मिशन पर निकलते हैं, तो उनके पास एक पेजर रहता है.

धरती के सुपरहीरोज अवेंजर्स के द्रोणाचार्य, निक फ्यूरी (सैमुएल जैक्सन) राख बनकर गायब होते-होते भी सुदूर अंतरिक्ष में रक्षक बनकर बनकर निकलीं सुपरहीरो कैप्टन मार्वल को एक खास ट्रांसमीटर पेजर से इमरजेंसी का मैसेज भेजने में कामयाब हो जाते हैं. इसी मैसेज की वजह से 'अवेंजर्स: एंडगेम' में दुनिया बच पाई थी.

'डूड' का पेजर
हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज रखने वाले जानते होंगे कि 'द बिग लेबोस्की' कितनी तगड़ी कल्ट फिल्म है. इस फिल्म का ह्यूमर, डार्क कॉमेडी, डायलॉग और कैरेक्टर्स की हरकतें आगे आने वाली कई फिल्मों के लिए एक इंस्पिरेशन बनीं.
फिल्म का लीडिंग किरदार 'द डूड' उर्फ जेफ्री लेबोस्की (एक्टर जेफ ब्रिजेस) काम धंधे को लेकर बेफिक्र किरदार है जिसे बॉलिंग का बड़ा चस्का है. हालांकि बाद में वो सिर्फ अपने नाम की वजह से, एक बिना मतलब के पचड़े में फंस जाता है और उसे एक किडनैपिंग का हिस्सा बनना पड़ता है. फिल्म में एक सीन है जिसमें 'डूड' अपने दोस्त के आगे पेजर फ्लॉन्ट कर रहा है. ये फिल्म के मजेदार सीन्स में से एक है.

पेजर भले बड़ी जल्दी कम्युनिकेशन की दुनिया और लोगों की याददाश्त से गायब हो गया, मगर कई फिल्मों में इसके बड़े मजेदार मोमेंट्स हैं. अगर आपको भी फिल्मों में पेजर के ऐसे कुछ मजेदार मोमेंट्स याद हैं, तो कमेंट्स में जरूर बताएं.