भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही परेशान चल रहे हैं. खेसारी लाल यादव की बेटी को लेकर अश्वील गाने बनाए जा रहे हैं. बेटी को लेकर खेसारी लाल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपना दर्द बयां किया है. रानी चटर्जी के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी खेसारी लाल के सपोर्ट में आ गई हैं.
खेसारी लाल के सपोर्ट में यामिनी
खेसारी लाल यादव कंट्रोवर्सी पर भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने चुप्पी थोड़ी है. यामिनी सिंह ने खेसारी लाल की बेटी कृति यादव के नाम पर गाने बनाने वालों की जमकर क्लास लगाई है. एक्ट्रेस ने उन्हें राजपूत का इतिहास पढ़ने का ज्ञान भी दिया है. खेसारी लाल के सपोर्ट में बात करते हुए यामिनी कहती हैं, किसी की बेटी पर बात करना सही नहीं है. मैं क्षत्राणि हूं और राजपूत वो होते हैं, जो औरत की इज्जत करना जानते हैं. अपनी जुबान के पक्के होते हैं.
आगे यामिनी सिंह कहती हैं, राजपूत कितने भी बुरे हो जाएं, लेकिन औरत के लिये गलत नहीं होते. इसलिये अगर आप खुद को किसी का सपोर्टर बताकर राजपूत कहते हैं, तो आप राजपूत नहीं हैं. क्षत्रिय के नाम पर कलंक हैं. यामिनी सिंह ने वीडियो में राजपूत के नाम पर लड़कियों और महिलाओं का अपमान करने वालों की जमकर क्लास लगाई है.
इंसान बनने की दी नसीहत
यामिनी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में भी एक स्ट्रांग मैसेज शेयर किया है. वो लिखती हैं, बनना है तो पहले सच्चे और अच्छे इंसान बनो. खुद को जाति में मत बांधो और प्लीज इस गंदगी से उस बच्ची को बाहर निकालो. वो इस उम्र में इन सभी चीजों की बिल्कुल भी हकदार नहीं है. माफी मांगना चाहूंगी अगर मेरी कही कोई भी बात आप लोगों को बुरी लगी हो, तो पर सच में क्या औरत होना पाप है?
आगे वो लिखती हैं कि इसलिए शायद कोई बेटी पैदा करने में डरता है, क्योंकि कुछ जाहिल लोग एक आदमी की बेटी, मां, बीवी को उस आदमी की कमजोरी बनाके उस आदमी को बदनाम करने लगते हैं. गर खुद को राजपूत कहते हैं, तो Buddy आपको क्षत्रिय पर लिखा इतिहास पढ़ने की जरूरत है.