scorecardresearch
 

अक्षरा सिंह के नाम पर बन रही है फिल्म, एक्ट्रेस बोलीं- लाइफ की सबसे बड़ी पिक्चर

बहुत कम ऐसा होता है कि किसी स्टार के नाम पर फिल्म बनाई जाती है. अब इन चंद स्टार्स में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. फिल्मकार और वर्ल्ड वाइड के ऑनर रत्नाकर कुमार ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. उनकी फिल्म 'अक्षरा' में अक्षरा सिंह लीड रोल निभाएंगी. 

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. दिन-ब-दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. अक्षरा की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए रत्नाकर कुमार “अक्षरा” फिल्म लेकर आ रहे हैं. बिल्कुल सही सुना आपने एक्ट्रेस के नाम पर भोजपुरी फिल्म बनने जा रही है. 

अक्षरा बनी प्रोड्यूसर की पहली पसंद 
बहुत कम ऐसा होता है कि किसी स्टार के नाम पर फिल्म बनाई जाती है. अब इन चंद स्टार्स में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. फिल्मकार और वर्ल्ड वाइड के ऑनर रत्नाकर कुमार ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. उनकी फिल्म 'अक्षरा'  में अक्षरा सिंह लीड रोल निभाएंगी. 

फिल्म का मुहूर्त हो चुका है, जहां खुद अक्षरा सिंह फिल्म के निर्माता रत्नाकर और कुलदीप श्रीवास्तव के साथ मौजूद रहीं. फिल्म की शूटिंग भी गोरखपुर में शुरू हो गई है. अक्षरा स्टारर मूवी इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी. 

क्या बोले रत्नाकर कुमार 
फिल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा- अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की उन एक्ट्रेसेस में से आती हैं, जिनका नाम लेकर भी फिल्म बनाई जा सकती है. फिल्म की कहानी उनकी लाइफ से मिलती-जुलती है. इसलिए फिल्म का नाम अक्षरा है और फिल्म में वही लीड कैरेक्टर को प्ले भी कर रही हैं. एक्ट्रेस के साथ हमने बहुत काम किया है. मगर यह फिल्म अलग है. मुझे लगता है कि अक्षरा ये डिजर्व करते हैं. बाकी फिल्म के बारे में यही कहूंगा कि यह बड़े बजट की फिल्म है. हमलोग इसका निर्माण भव्यता के साथ कर रहे हैं. 

Advertisement

अक्षरा ने फिल्म को लेकर कहा- यह एक सम्मान की बात है कि मेरे नाम से कोई फिल्म बन रही है. उस फिल्म का हिस्सा मैं भी हूं. इसके लिए रत्नाकर और कुलदीप को शुक्रिया कहूंगी. जहां तक फिल्म की बात है तो इस फिल्म की कहानी से खुद को रिलेट कर पा रही हूं. मुझे लगता है यह मेरी लाइफ की सबसे बड़ी और बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है. इसलिए मैं इसको लेकर एक्साइटेड हूं.

आगे उन्होंने कहा कि 'देव पाण्डेय के निर्देशन में हमलोग एक यादगार फिल्म करने जा रहे हैं. मुझे उम्मीद है जब यह सिनेमाघरों में आएगी, तो दर्शक खूब प्यार देंगे.'

 

Advertisement
Advertisement