scorecardresearch
 
Advertisement

सासाराम लोकसभा क्षेत्र: उम्मीदवारों के साथ बनते-बिगड़ते हैं यहां समीकरण

सासाराम लोकसभा क्षेत्र: उम्मीदवारों के साथ बनते-बिगड़ते हैं यहां समीकरण

सासाराम बिहार के रोहतास जिले में आता है. अफगान शासक शेरशाह सूरी का मक़बरा सासाराम में है. देश का प्रसिद्ध 'ग्रांड ट्रंक रोड' भी इसी शहर से होकर गुज़रता है. सासाराम संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है. बाबू जगजीवन राम सासाराम लोकसभा सीट से 6 बार सांसद रह चुके हैं. उनकी बेटी और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार 2009 और 2014 में यहां से चुनाव जीत चुकी हैं. सासाराम में विधानसभा की 6 सीटें हैं जिनमें से 3 कैमूर और 3 रोहतास जिले में हैं. 2014 में सासाराम लोकसभा सीट से बीजेपी के छेदी पासवान ने जीत दर्ज की. छेदी पासवान ने कांग्रेस की दिग्गज नेता मीरा कुमार को हराया. तीसरे स्थान पर पूर्व ब्यूरोक्रेट और जेडीयू उम्मीदवार के. परसूरमैया रहे. छेदी पासवान कई दलों में रह चुके हैं. 2014 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छेदी पासवान जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार को हराया. इस संसदीय क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 1,402,789 है. इनमें से महिला वोटर- 652,146 हैं वहीं पुरुष वोटर हैं 750,643.

Advertisement
Advertisement