उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up election 2022) के लिए समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन की पार्टी जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है. समाजवादी पार्टी और आरएलडी का गठबंधन बीजेपी (BJP) के तीनों कृषि कानूनों से जो किसान नाराज थे उनको साधने में लगी है. आजतक से बातचीत में RLD महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि किसान समाजवादी और आरएलडी के गठबंधन के साथ है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का ये गठबंधन 2022 में बीजेपी (BJP) को उत्तर प्रदेश से साफ कर देगा. बीजेपी (BJP) ऐसा कानून नहीं बनाती जिसमें सरकार अनाज का जो रेट तय करे सबको उसी रेट में अनाज मिले. क्यूंकि जमाखोरी करने वाले भी तो बीजेपी (BJP) के ही दोस्त हैं. इस पर बीजेपी (BJP) प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा देखें इस वीडियो में.
RLD General Secretary Trilok Tyagi exclusively spoke with Aaj Tak and said that the farmers are with the alliance of Samajwadi and RLD. This alliance of Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary will clear BJP from Uttar Pradesh in 2022. What BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi said on this watch this video.