भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूपी विजय बूथ अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और सपा सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने MSP पर किसानों को गुमराह करने की बहुत कोशिश की. लेकिन आज किसानों से MSP पर रिकॉर्ड खरीद हो रही है. साथ ही यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि यूपी की जनता का भरपूर आशीर्वाद योगी सरकार को मिलेगा.
यूपी विजय बूथ अभियान की शुभारंभ करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय था जब यूपी में भगवान श्रीराम का नाम लेना भी दुर्भर हो गया था, भगवान राम के सेवकों पर गोलियां चलाई गई थी, कांग्रेस ने तो भगवान श्रीराम के अस्तित्व को ही मानने से इनकार कर दिया था. आज सपा, बसपा और कांग्रेस सुविधा की राजनीति करने लगे हैं.
अपने संबोधन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार को किसानों का हितैषी बताते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने ही किसानों को देश में कहीं भी मनपसंद मूल्य पर अपनी फसल बेचने की आजादी दी है, किसानों के लिए 3 हजार रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था की. मोदी सरकार ने ही कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यापक सुधार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए सर्वोपरि है. लक्ष्य है- अंत्योदय से गरीबी का उन्मूलन. धर्म है- सेवा ही संगठन. भारत फोकस है- गांव, गरीब और किसान का विकास. जीरो टॉलरेंस नीति है- आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ.
MSP थी, MSP है, MSP रहेगीः नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए जितना काम नहीं हुआ उससे कहीं अधिक काम पिछले साढ़े सात वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने करके दिखाया है. कांग्रेस, सपा और बसपा सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने MSP पर देश के किसानों को गुमराह करने की बहुत कोशिश की, लेकिन आज देश में किसानों से MSP पर रिकॉर्ड खरीद हो रही है. मैं एक बार पुनः ये साफ कर देना चाहता हूं कि MSP थी, MSP है और MSP रहेगी.
इसे भी क्लिक करें --- यूपी चुनाव: रणनीति को धार देने के लिए BJP की नई कोर टीम, जानिए किन्हें किया शामिल
उन्होंने कहा कि रबी और खरीफ फसलों में सबसे अधिक MSP मोदी सरकार में मिल रही है. हाल ही में रबी फसलों में 40 रुपये से 400 रुपये तक प्रति क्विंटल MSP में बढ़ोतरी की गई है. MSP पर सर्वाधिक खरीद और किसानों को सर्वाधिक भुगतान यदि किसी सरकार में हुआ है तो वो मोदी सरकार में हुआ है.
अगले साल होने वाले चुनाव के बारे में जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे खुशी भी है और पूर्ण विश्वास भी है कि उत्तर प्रदेश की जनता का भरपूर आशीर्वाद योगी आदित्यनाथ की सरकार को मिलेगा. जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनना तय है.
उन्होंने कहा कि हमारा बूथ कोरोना मुक्त अभियान काफी सफल रहा है. कोई विश्वास नहीं करता था कि कोरोना मुक्त बूथ बनाने में भाजपा या भाजपा कार्यकर्ता आकर ऐसा कार्य करेंगे. हमारे कार्यकर्ताओं ने संकट के समय, विषम परिस्थितियों में मानवता की सेवा का अनुपम कार्य किया.
पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी ताकतः नड्डा
भाजपा संघर्ष से समाधान की यात्रा से बनी है. पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है, हम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बल पर यहां तक पहुंचे हैं. हमारे हर कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी भूमिका होती है.
2017 में यूपी में हुए चुनाव में मिली कामयाबी पर नड्डा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश में जातिवाद, परिवारवाद, वंशवाद और संप्रदायवाद की राजनीति का अंत हुआ है और विकास की राजनीति प्रतिष्ठित हुई है. मोदी जी के नेतृत्व में 2017 में भाजपा ने 325 सीटें जीतकर इतिहास रचा था. 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास की राजनीति को अपना समर्थन दिया था.
इससे पहले जेपी नड्डा ने अपने शुरुआती भाषण में कहा, 'आज मुझे बूथ विजय अभियान में आप सबके साथ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं अपनी ओर से और पार्टी की ओर से आप सबका धन्यवाद करता हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की महान संस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक समृद्धि को अक्षुण्ण रखते हुए इसके संरक्षण, संवर्धन के लिए अथक प्रयास किए हैं.'