scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा- इसबार यादव भी साथ, यादवों के बड़े चेहरे संपर्क में

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस बार चुनाव में उत्तर प्रदेश के यादव भी समाजवादी पार्टी की जगह बीजेपी को ही वोट देंगे. उन्होंने कहा, तमाम जातियां हमारे साथ खड़ी हैं और यादवों के बड़े बड़े चेहरे हमारे संपर्क में हैं.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021:  स्वतंत्र देव सिंह
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: स्वतंत्र देव सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस बार यादव भी देंगे बीजेपी को ही वोट: स्वतंत्रदेव सिंह
  • यादवों के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में: स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और अभी से जातीय गणित को साधने में जुटी हुई है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की तैयारियों को लेकर आज तक के विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक 2021' में यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बड़ा दावा किया.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस बार चुनाव में उत्तर प्रदेश के यादव भी समाजवादी पार्टी की जगह बीजेपी को ही वोट देंगे. उन्होंने कहा, तमाम जातियां हमारे साथ खड़ी हैं और यादवों के बड़े बड़े चेहरे हमारे संपर्क में हैं. 

बीते चुनाव में बीजेपी को ओबीसी समुदाय का वोट मिला लेकिन यादवों ने उन्हें वोट नहीं दिया. इस सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'जल्द ही यादव नेताओं के संग मैं बड़ी रैली कर बड़ा काम करने वाला हूं और बीजेपी में बड़े पैमाने पर यादव कार्यकर्ता भी हैं. इस बार बीजेपी को ना सिर्फ ओबीसी का वोट मिलेगा बल्कि यादव भी बीजेपी को वोट देंगे क्योंकि बड़ी संख्या में यादव हमारे साथ जुड़ रहे हैं.' 

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आज तक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
 

Advertisement

उन्होंने कहा, यूपी की जनता ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को अब निपटा दिया है और उनकी सभी उम्मीदें बस बीजेपी से हैं. इन दोनों पार्टियों के शासन के दौर में उत्तर प्रदेश में जो भ्रष्टाचार हुआ है अब उसे यूपी की जनता सहने को तैयारी नहीं है और यही वजह है कि हमारी साफ सुथरी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार में लोगों का भरोसा बढ़ा है.

हालांकि कार्यक्रम के दौरान जब उनसे चुनाव में महंगाई के मुद्द बनने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि राज्य में महंगाई कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने यहां तक कह दिया की यूपी में महंगाई है ही नहीं जबकि महंगाई अपने चरम पर है और पेट्रोल-डीजल के दाम सभी रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement