scorecardresearch
 

Balrampur Election 2022 Result: बलरामपुर से बीजेपी के पलटू राम तो गैसरी से सपा के शिवप्रताप सिंह जीते

UP Election 2022 Result:  साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस जिले की सभी सीटों पर जीत मिली थी. इस बार बीजेपी ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई. गैसरी से सपा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह जीत गए. वहीं, बलरामपुर विधानसभा  से बीजेपी के पलटू राम को जीत मिली.

Advertisement
X
UP Election 2022 Result
UP Election 2022 Result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तुलसीपुर से बीजेपी के कैलाशनाथ ने जीत दर्ज की
  • उतरौला से बीजेपी के रामप्रताप वर्मा जीते

UP Election 2022 Result:  बलरामपुर के 4 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस जिले में बीजेपी को सभी सीटों पर जीत मिली थी. इस बार बीजेपी ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई. गैसरी से सपा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह जीत गए. वहीं, बलरामपुर विधानसभा से बीजेपी के पलटू राम को जीत मिली.

बलरामपुर जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

बलरामपुर: इस सीट पर बीजेपी से पलटू राम, सपा से जगराम पासवान, बसपा से हरिराम पासवान और कांग्रेस से बबिता कुमारी अपनी किस्मत आजमा रही थीं. फिलहाल, यहां से बीजेपी के पलटू राम को जीत मिली है.

गैसरी: इस विधानसभा सीट पर बीजेपी शैलेष कुमार सिंह और सपा के शिवप्रताप सिंह के बीच कड़ी टक्कर होने का अंदेशा था. इसके अलावा कांग्रेस इश्तियाक अहमद और बसपा से अलाउद्दीन अपनी चुनावी भाग्य ताला खोलने के लिए मैदान में थे. यहां से सपा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह को जीत मिली.

तुलसीपुर:  इस सीट पर बीजेपी से कैलाशनाथ, सपा से अब्दुल मसूद खान, बसपा से भुवन प्रताप सिंह और कांग्रेस से दीपेंद्र सिंह दीपांकर के किस्मत का फैसला होना था. इस सीट पर बीजेपी के कैलाशनाथ ने जीत दर्ज की

Advertisement

उतरौला:  इस विधानसभा से बीजेपी के रामप्रताप वर्मा ने सभी को पिछाड़ते जीत दर्ज की.

जिले में सबसे ज्यादा तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम उतरौला में.बलरामपुर में 48.08  प्रतिशत, गैंसरी में51.79  प्रतिशत, तुलसीपुर में 52.68 प्रतिशत, उतरौला में 44.92 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

Advertisement
Advertisement