scorecardresearch
 
Advertisement

Telangana Exit poll 2023: क्या तेलंगाना में KCR बचा पाएंगे सत्ता, बीजेपी-कांग्रेस का कैसा रहेगा हाल, देखें सबसे सटीक exit poll

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 नवंबर 2023, 11:58 PM IST

Telangana Exit poll 2023: तेलंगाना में गुरुवार 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. इस बार 2290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. यहां के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही मुकाबला केसीआर के साथ है. वोटिंग के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले आज तक के exit poll में देखिए कैसे रहेंगे नतीजे.

सीएम के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो) सीएम के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

Telangana Exit poll 2023: तेलंगाना में गुरुवार 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. इस बार 2290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. यहां के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही मुकाबला केसीआर के साथ है. वोटिंग के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले India Today Axis My India के exit poll में देखें कैसे रहेंगे नतीजे.

11:58 PM (2 वर्ष पहले)

Polstrat ने BRS को 48-58 सीट मिलने का जताया अनुमान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

BRS  48-58

INC 49-56

BJP 5-10

OTH 6-8
 

11:56 PM (2 वर्ष पहले)

जन की बात ने कांग्रेस को बताया आगे, मिल सकती हैं 40-55 सीटें

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

जन की बात

BRS  40-55

INC   48-64

BJP   7-13

OTH    4-7

11:55 PM (2 वर्ष पहले)

टुडेज चाणक्य के Exit poll में BRS को 24 से 42 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टुडेज चाणक्य

BRS    24-42

INC   62-80

BJP    2-12

OTH     5-11
 

11:53 PM (2 वर्ष पहले)

जन की बात एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Telangana Exit Poll 2023: जन की बात एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीआरएस को 40-55 सीटें, कांग्रेस+ को 48-64 सीटें, बीजेपी+ को 7-13 सीटें और एआईएमआईएम को 4-7 सीटे मिल सकती हैं.
 

Advertisement
11:52 PM (2 वर्ष पहले)

Polstrat के मुताबिक, BRS-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Polstrat के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है. यहां Exit Poll के मुताबिक, बीआरएस को 48-58 सीटें, कांग्रेस+ को 49-59 सीटें, बीजेपी+ को 5-10 सीटें और अन्य को 6-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

11:51 PM (2 वर्ष पहले)

तेलंगाना में कुछ बूथों पर आई झड़प की खबरें

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

गुरुवार को मतदान के दौरान तेलंगाना में कुछ बूथों पर झड़प की खबरें भी सामने आई. मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहें हैं. वोटिंग के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मतदान के बाद तेलंगाना के एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. कहीं कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है तो कहीं, कांग्रेस-BSR में कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है.
 

11:51 PM (2 वर्ष पहले)

तेलंगाना में 30 नवंबर को हुई वोटिंग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

तेलंगाना में गुरुवार (30 नवंबर) को वोटिंग पूरी हो गई है. इसी के साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए.तेलंगाना में 5 बजे तक 63.94% मतदान हुआ. तेलंगाना में गुरुवार 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. इस बार 2290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. यहां के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही मुकाबला केसीआर के साथ है. वोटिंग के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. 

Advertisement
Advertisement