सीएम के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो) Telangana Exit poll 2023: तेलंगाना में गुरुवार 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. इस बार 2290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. यहां के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही मुकाबला केसीआर के साथ है. वोटिंग के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले India Today Axis My India के exit poll में देखें कैसे रहेंगे नतीजे.
BRS 48-58
INC 49-56
BJP 5-10
OTH 6-8
जन की बात
BRS 40-55
INC 48-64
BJP 7-13
OTH 4-7
टुडेज चाणक्य
BRS 24-42
INC 62-80
BJP 2-12
OTH 5-11
Telangana Exit Poll 2023: जन की बात एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीआरएस को 40-55 सीटें, कांग्रेस+ को 48-64 सीटें, बीजेपी+ को 7-13 सीटें और एआईएमआईएम को 4-7 सीटे मिल सकती हैं.
Polstrat के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है. यहां Exit Poll के मुताबिक, बीआरएस को 48-58 सीटें, कांग्रेस+ को 49-59 सीटें, बीजेपी+ को 5-10 सीटें और अन्य को 6-8 सीटें मिलने का अनुमान है.
गुरुवार को मतदान के दौरान तेलंगाना में कुछ बूथों पर झड़प की खबरें भी सामने आई. मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहें हैं. वोटिंग के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मतदान के बाद तेलंगाना के एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. कहीं कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है तो कहीं, कांग्रेस-BSR में कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है.
तेलंगाना में गुरुवार (30 नवंबर) को वोटिंग पूरी हो गई है. इसी के साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए.तेलंगाना में 5 बजे तक 63.94% मतदान हुआ. तेलंगाना में गुरुवार 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. इस बार 2290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. यहां के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही मुकाबला केसीआर के साथ है. वोटिंग के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.