बिहार में तीसरे दौर के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी की पटना सहित 4 जगह ताबड़तोड़ रैलियां
बिहार में तीसरे दौर के लिए चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां आज से शुरू हो रही हैं. अगले 4 दिनों में पीएम मोदी बिहार में 17 रैली करेंगे जिसकी शुरुआत छपरा से होगी.
- पटना,
- 25 अक्टूबर 2015,
- (अपडेटेड 25 अक्टूबर 2015, 12:08 PM IST)
बिहार में तीसरे दौर के लिए चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां आज से शुरू हो रही हैं. अगले 4 दिनों में पीएम मोदी बिहार में 17 रैली करेंगे जिसकी शुरुआत छपरा से होगी.
केवल रविवार को मोदी की
बिहार में चार रैलियां हैं. आज पीएम मोदी की रैली छपरा, हाजीपुर, नालंदा और पटना में होगी.
माना जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी अगले 3 चरणों के बचे चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रहे है. इस वजह से बीजेपी इन्ही चरणों में अपनी जीत देख रही है. बीजेपी को इन चरणों की चुनाव से काफी उम्मीदें है ऐसे में पीएम मोदी ने भी अपने को झोंक दिया है. यही कारण है कि नीतीश और लालू लगातार मोदी की इतनी रैलियों के लिए उन्हें निशाने पर ले रहे हैं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें