scorecardresearch
 

मोदी के साथ अपने रिश्तों को बेहद महत्व देते हैं ओबामा: अमेरिका

भारत और अमेरिका के दो शीर्ष नेताओं के रिश्ते के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों को बेहद महत्व देते हैं.

Advertisement
X
Barack Obama and Narendra Modi
Barack Obama and Narendra Modi

भारत और अमेरिका के दो शीर्ष नेताओं के रिश्ते के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों को बेहद महत्व देते हैं और दोनों नेताओं के बीच विशेषकर आर्थिक अवसरों के विस्तार के मुद्दे पर मजबूत साझेदारी है.

व्हाइट हाउस के प्रेस उपसचिव एरिक शुल्त्ज ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, 'मैं आपको बता सकता हूं कि राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने संबंधों को अधिक महत्व देते हैं क्योंकि अमेरिका और भारत ने एकसाथ मिलकर बेहद करीब से काम किया है.'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'उनके बीच में एक मजबूत साझेदारी है, विशेषकर आर्थिक अवसरों के विस्तार के मामले में. यह एक ऐसी चीज है, जिसपर राष्ट्रपति ने बहुत मेहनत की है.' शुल्त्ज ने कहा, 'उन्होंने व्हाइट हाउस में अपने दल को और पूरे प्रशासन को यह निर्देश दिए हैं कि वे हमारे संबंध पर ध्यान केंद्रित रखें और सहयोग को विस्तार देने के लिए अवसर तलाशें.'

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement