एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. बीजेपी नेता लगातार उनपर तंज कस रहे हैं. अब इस लिस्ट में बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा का भी नाम जुड़ गया है. नतीजों के बाद बग्गा ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने केजरीवाल के लिए दो ईंटों का ऑर्डर दे दिया है, अब वह घर बैठकर इन्हें बजाते रहे. आपको बता दें कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर हम चुनाव हारे तो ईंट से ईंट बजा देंगे और आंदोलन करेंगे.
बग्गा ने भेजी ईंटें
बुधवार को एमसीडी चुनाव के नतीजे आए, जिसमें बीजेपी को 181 , आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को मात्र 30 सीटें ही मिली हैं. जिसका जवाब देते हुए बग्गा ने ये ट्वीट किया और केजरीवाल को ईंटें तोहफे में दी.
केजरीवाल जी ने कहा है जी अगर हार गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे।हार तो उनकी निश्चित है इसलिए मैंने उपहार मे 2 ईंट भेजदी है,घर बैठ कर बजाते रहे pic.twitter.com/NHcm8a6f5b
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 25, 2017
गोयल ने भी साधा था निशाना
इससे पहले केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने भी बीजेपी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. विजय गोयल ने एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें केजरीवाल को ईंटें बनाते हुए दिखाया गया है, और फोटो का कैप्शन लिखा है कि केजरीवाल ईंट से ईंट बजाने की तैयारी में.
ईंट बजाने से देश नहीं बनता, देश बनता है विकास से | #आप_साफ़ #MCDresults #MCDelectionresults2017 pic.twitter.com/IJVPWrcKzY
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) April 26, 2017