दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नगर निगम चुनाव में हुई बड़ी हार के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता और संगरूर से सांसद भगवंत मान ने पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के लिए भी पार्टी की गलत रणनीति और आलाकमान को जिम्मेदार ठहराया है.
आपको बता दें कि, पंजाब के मोहाली में भगवंत मान के घर पर सन्नाटा पसरा है लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि मान के घर के बाहर जो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पोस्टर लगे रहते थे उन को कुरेद-कुरेद कर उतार दिया गया है. लेकिन इन पोस्टरों को क्यों उतारा गया और भगवंत मान ने क्यूं बगावती सुर अपनाए हुए हैं. इन सवालों के जवाब देने के लिए भगवंत मान के घर पर कोई भी मौजूद नहीं है. भगवंत मान की गाड़ी घर के बाहर खड़ी है, लेकिन भगवंत मान घर के अंदर है या फिर वह कहीं और हैं, या पंजाब से बाहर इस बारे में बताने के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहा है.
गौरतलब है कि भगवंत मान ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया है. तो वहीं पंजाब में नेता विपक्ष और आप नेता एच एस फुल्का ने भी कहीं न कहीं दिल्ली के बडे नेताओं को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉक्टर हर्षवर्धन
एमसीडी चुनाव नतीजे आने के बाद एक के बाद एक नेता का बयान सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से एमसीडी चुनाव में बीजेपी को फायदा मिला है. मोदी जी ने दिल्ली के विकास का विज़न देखा है, वैसा करने में पार्टी जी जान से कोशिश करेगी. दिल्ली की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद की उन्होंने सही फ़ैसला लिया है.
दिल्ली की जनता के विवेक पर सवाल ही जो पार्टी उठा रही है उस पार्टी को अगली चुनावों मे जनता सबक सिखाएगी. ईवीएम का मुद्दा उठाकर उन्होंने जनता का अपमान किया है. इतिहास का कूड़ेदान बड़ी बेसब्री से आम आदमी पार्टी के उसमें गिरने का इंतजार कर रहा है.