बिहार चुनावों में अब तक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर जुबानी हमले बोल रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद उस वक्त खुद ही निशाने पर आ गए जब उनके दोनों बेटों के चुनावी हलफनामे सामने आए. हलफनामे में लालू के बेटों की उम्र को लेकर जो हेरफेर हुआ है वह वाकई विवाद का विषय हो सकता है.
दरअसल, बिहार चुनाव में लालू प्रसाद के दोनों बेटे उम्मीदवार हैं. दोनों ने नामांकन के समय जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक लालू के बड़े बेटे तेजपाल की उम्र 25 साल है जबकि छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र 26 साल है.

हलफनामे के जरिए यह गड़बड़ी सामने आई तो विरोधी दलों ने सियासत तेज कर दी. इसके पहले लालू के बेटे तेजस्वी की शिक्षा और उनकी संपत्ति को लेकर भी लोगों ने खूब चुटकी ली थी. आरजेडी प्रमुख के छोटे बेटे को बिहार के ओजस्वी नेता के रूप में पेश किया गया. 9वीं पास तेजस्वी की उम्र अपने ही बड़े भाई से एक साल ज्यादा कैसे हो गई इस पर आरजेडी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.
