scorecardresearch
 

मुन्‍ना शुक्‍ला की पत्‍नी हैं अन्‍नू शुक्‍ला

अन्‍नू शुक्‍ला: मुन्‍ना शुक्‍ला की पत्‍नी अन्‍नू शुक्‍ला जेडीयू के टिकट पर लालगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्‍या के दोषी मुन्‍ना शुक्‍ला इस समय जेल में बंद हैं.

Advertisement
X

अन्‍नू शुक्‍ला: मुन्‍ना शुक्‍ला की पत्‍नी अन्‍नू शुक्‍ला जेडीयू के टिकट पर लालगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्‍या के दोषी मुन्‍ना शुक्‍ला इस समय जेल में बंद हैं.

मुन्‍ना शुक्‍ला फरवरी 2005 में हुए चुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी के टिकट से चुनाव जीतने वाले उन विधायकों में से एक हैं जो बाद में जेडीयू में शामिल हो गए थे. हालांकि अक्‍टूबर 2005 में भी उन्‍होंने जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीत लिया, लेकिन तब वो मात्र 3811 वोटों के अंतर से ही लालगंज सीट जीत पाए थे.

Advertisement
Advertisement