scorecardresearch
 

25 साल के 'आम आदमी' प्रकाश हैं दिल्ली के सबसे युवा विधायक

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में कई इतिहास बनाए हैं. एक इतिहास यह भी है कि इसने दिल्ली को सबसे युवा विधायक दिया है. आगामी विधानसभा में AAP के प्रकाश सबसे युवा विधायक होंगे. 25 साल के प्रकाश ने देवली विधानसभा सीट पर बीजेपी के गगन राणा को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

Advertisement
X
25 साल के हैं प्रकाश
25 साल के हैं प्रकाश

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में कई इतिहास बनाए हैं. एक इतिहास यह भी है कि इसने दिल्ली को सबसे युवा विधायक दिया है. इस विधानसभा में AAP के प्रकाश सबसे युवा विधायक होंगे. 25 साल के प्रकाश ने देवली विधानसभा सीट पर बीजेपी के गगन राणा को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक प्रकाश एक मल्टीनेशनल कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर हैं. वे छात्र जीवन से ही जागरुकता कार्यक्रमों से जुड़े रहे हैं. जनलोकपाल आंदोलन में वे एक आम वॉलंटियर थे.

पार्टी ने अपनी साइट पर दावा किया है कि प्रकाश अपने इलाके में उन लोगों के लिए काम करते रहे हैं, जो पर्याप्त डॉक्युमेंट्स न होने की वजह से सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं ले पा रहे हैं. वह अशिक्षित लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाने और वोटर कार्ड और राशन कार्ड बनवाने में मदद करते रहे और जमीनी स्तर पर पहचान बनाई. आर्थिक आधार पर कमजोर परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के इंतजाम के लिए भी उन्होंने काम किया.

Advertisement
Advertisement