scorecardresearch
 

पीएस गोले बने सिक्किम के CM, नेपाली भाषा में ली शपथ

पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के वरिष्ठ नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया. 2013 में गठित एसकेएम ने 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में 17 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. एसडीएफ को 15 सीटों पर जीत मिली है.

Advertisement
X
राज्यपाल गंगा प्रसाद ने प्रेम सिंह तमांग को CM पद की शपथ दिलाई (PTI)
राज्यपाल गंगा प्रसाद ने प्रेम सिंह तमांग को CM पद की शपथ दिलाई (PTI)

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. पी एस गोले के नाम से लोकप्रिय तमांग को राज्यपाल गंगा प्रसाद ने यहां पलजोर स्टेडियम में शपथ दिलाई. उनके साथ एसकेएम के 11 विधायकों ने भी शपथ ली.

चुनाव नहीं लड़ने के कारण गोले इस समय राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. शनिवार को उन्हें एसकेएम विधायक दल का नेता चुना गया था. एसकेएम के, स्टेडियम में मौजूद हजारों समर्थकों ने नेपाली भाषा में शपथ ले रहे 51 वर्षीय पार्टी प्रमुख का उत्साहवर्द्धन किया.

पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के वरिष्ठ नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया. 2013 में गठित एसकेएम ने 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में 17 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. एसडीएफ को 15 सीटों पर जीत मिली है.

Advertisement

एसकेएम ने 24 साल से अधिक समय से सत्तासीन चामलिंग सरकार को बेदखल किया है. मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले एसकेएम के 11 नेता क्रमश: कुंगा नीमा लेप्चा, सोनम लामा, बेदु सिंह पंथ, डॉ मणि कुमार शर्मा, अरुण कुमार उप्रेती, संदुप लेप्चा, लोक नाथ शर्मा, मिंगमा नोरबू शेरपा, कर्मा लोडय भूटिया, भीम हैंग लिम्बो और संजीत खरेल हैं.

कुल तीन महिलाओं ने चुनाव में जीत हासिल की है. इनमें से एक महिला प्रत्याशी ने एसकेएम के टिकट पर जीत दर्ज की है. बहरहाल, गोले के मंत्रिमंडल में कोई महिला प्रतिनिधि नहीं है.सिक्किम में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 हो सकती है.

संगे लेपचा बने विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष

पहली बार विधायक बने संगे लेपचा को मंगलवार को 10वीं सिक्किम विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर शपथ दिलाई गई. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री पी एस गोले, अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. अस्थायी अध्यक्ष विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को सत्र आहुत होने पर शपथ दिलाएंगे. लेपचा पश्चिम सिक्किम की युकसोन-ताशीदिंग विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं.

Advertisement
Advertisement