scorecardresearch
 
Advertisement

Manmohan Singh Election Campaign: कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पंजाब के रण में उतरे पूर्व पीएम, देखें क्या कहा

Manmohan Singh Election Campaign: कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पंजाब के रण में उतरे पूर्व पीएम, देखें क्या कहा

पंजाब के रण में अब काग्रेस ने मनमोहन सिंह से बयान जारी करवाया है. पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं. मतदान के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और सभी की नजरें इस समय इसी पर टिकी हैं. बड़े-बड़े दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में उतरे हैं. पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर राहुल गांधी, सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और अरविंद केजरीवाल पंजाब में बहुत एक्टिव हैं और अपने-अपने दांव से अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश में लगे हैं. इस बीच मनमोहन सिंह भी चुनाव प्रचार में आ गए हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी करके मोदी सरकार पर निशाना साधा और कोरोना काल की असफलताओं का जिक्र किया. देखें ये वीडियो.

Manmohan Singh has entered the battle of Punjab. Congress has brought him into this electoral battle. He targeted the Modi government by releasing a video and mentioned the failures of the Corona period. He said that PM Modi blames Nehru but he does not correct his own mistakes. Watch this video of Former PM Manmohan Singh.

Advertisement
Advertisement