आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. केजरीवाल बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक से लेकर महिलाओं के खाते में हजार-हजार रुपये देने जेसे तमाम बड़े चुनावी ऐलान कर रहे हैं. पंजाब में अरविंद केजरीवाल की कोशिश है कि अपना दिल्ली मॉडल दिखाकर जनता को लुभाया जाए. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रमुख राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर भी हमले करने से नहीं चूक रहे. सोमवार को दिल्ली सीएम ने इशारे में सीएम चन्नी को नकली केजरीवाल तक बता दिया. इसी पर देखिए कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग के बीच हुई ये पूरी चर्चा.