दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल का इस वक्त पूरा फोकस पंजाब पर है. आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों को लेकर पंजाब में अपनी किलेबंदी तेज कर रही है. अरविंद केजरीवाल भी लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं और साथ ही अपने दिल्ली मॉडल को लेकर पंजाब में लुभावने वादे भी कर रहे हैं. लेकिन केजरीवाल दिल्ली सरकार के कामों की कितनी भी तारीफ कर लें, लेकिन रह रह कर दिल्ली का प्रदूषण उनके कामों के आगे धुंध की तरह छा जाता है. इसी को लेकर चर्चा के दौरान जब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग से दिल्ली के प्रदूषण पर सवाल किया तो वह कन्नी काटते नजर आए. देखिए ये वीडियो.