scorecardresearch
 

Sultanpur Lodhi Assembly Seat: कांग्रेस के नवतेज हैं विधायक, लगा पाएंगे हैट्रिक?

सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट पर साल 2012 से ही कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के नवतेज सिंह चीमा लगातार दो बार से विधायक हैं. कांग्रेस ने इस दफे भी नवतेज को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपूरथला जिले की सीट है सुल्तानपुर लोधी विधानसभा
  • लगातार 2 बार से विधायक हैं कांग्रेस के नवतेज सिंह चीमा

पंजाब के कपूरथला जिले की एक विधानसभा सीट है सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट. सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला जिले का एक कस्बा है. सुल्तानपुर लोधी कस्बे के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों को मिलाकर सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट का गठन हुआ था. इस विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होनी है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो ये सीट साल 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा सीट से साल 2012 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे नवतेज सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) की उम्मीदवार उपिंदरजीत कौर को 4298 वोट से हरा दिया था.

2017 का जनादेश

सुल्तानपुर विधानसभा सीट के लिए 2017 में हुए चुनाव में भी कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखा. कांग्रेस ने नवतेज चीमा को ही टिकट दिया था. नवतेज चीमा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी एसएडी की उपिंदरजीत कौर 8162 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी (एएपी) के सज्जन सिंह चीमा तीसरे और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पियारा सिंह जैनपुरी चौथे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक नवतेज सिंह चीमा का दावा है कि उनके कार्यकाल के दौरान हर इलाके में विकास कार्य हुए हैं. विरोधी दलों के नेता इलाके की समस्याएं गिनाते हुए विधायक के दावों को हवा-हवाई बता रहे हैं. कांग्रेस ने इस दफे भी नवतेज सिंह चीमा को उम्मीदवार बनाया है. शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन हरमिंदर सिंह, आम आदमी पार्टी ने सज्जन सिंह चीमा पर दांव लगाया है.

 

Advertisement
Advertisement