scorecardresearch
 

Nawan Shahr: 26 साल बाद बीएसपी ने पंजाब में खोला खाता, नवांशहर से डॉक्टर नछत्तर पाल जीते

नवांशहर विधानसभा सीट (Nawanshahr Vidhan Sabha) पर कांग्रेस का कब्‍जा रहा है. लेकिन इस बार बीएसपी के डॉक्टर नछत्तर पाल ने जीत दर्ज की. 26 सालों के लंबे समय के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब में एक सीट के साथ खाता खोलने में सफल रही है. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक/फाइल फोटो)
(प्रतीकात्मक/फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवांशहर से जीते डॉक्टर नछत्तर पाल
  • बंगा से डॉक्टर सुखविंदर सिंह सुक्खी जीते
  • बलाचौर से आप के संतोष कटारिया जीते

पंजाब की नवांशहर विधानसभा सीट (Nawanshahr Vidhan Sabha) पर कांग्रेस का कब्‍जा रहा है. लेकिन इस बार बीएसपी के डॉक्टर नछत्तर पाल ने जीत दर्ज की. उन्होंने 37031 वोट हासिल हुए. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सतबीर सिंह सैनी बालीचिकी उन्हें 6998 वोट मिले. लगभग 26 सालों के लंबे वक्त के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब में एक सीट के साथ खाता खोलने में सफल रही है. इस बार नवांशह जिले की बलाचौर (Balachaur), बंगा (Banga) और नवांशहर (Nawan Shahr) सीट पर जमकर मतदान हुआ था. पूरे जिले में 70.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

Nawan shahr Assembly Seat: साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अंगद सिंह विधायक चुने गए थे. नवांशहर शहीद भगत सिंह का जन्म स्थान भी है. साल 1995 में इसे शहीद भगत सिंह नगर जिला बनाया गया था. नवांशहर गुरुद्वारों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर को पहले नौशार के नाम से जाना जाता था. 

बंगा विधानसभा सीट (Banga Assembly Seat) :  

पंजाब की बंगा विधानसभा सीट (Banga) अनुसूच‍ित जात‍ि श्रेणी के ल‍िए आरक्ष‍ित है. शि‍रोमणि अकाली दल के सीट‍िंग व‍िधायक डॉक्टर. सुखविंदर सिंह सुक्खी ने जीत दर्ज की. उन्हें 37031 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलजीत सिंह सारहल इस दौड़ दूसरे नंबर पर रहें, उन्हें 32020 वोट हासिल हुए.  2017 में अकाली दल और आप के बीच मुख्य लड़ाई थी.

बलाचौर व‍िधानसभा सीट (Balachaur Assembly Seat): 

Advertisement

पंजाब की बलाचौर व‍िधानसभा सीट (Balachaur)को आम आदमी पार्टी की संतोष कटारिया जीता है. इस सीट को  श‍िरोमणि अकाली दल का गढ़ माना जीता है.  संतोष कटारि को 39633 वो मिले. दूसरे नंबर शिरोमणि अकाली दल की सुनीता रानी रही. उन्हें 39633 वोट हासिल हुए.  

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement