होशियारपुर जिले की सात विधानसभा सीटों में चार पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस के दो और बीजेपी के एक प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. चब्बेवाल (Chabbewal) और उरमर (Urmar) सीट से कांग्रेस, होशियारपुर (Hoshiarpur), शाम चौरासी (Sham Chaurasi) दसूहा (Dasuya) और गंढ़शंकर विधानसभा (Garhshankar) से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली. वहीं मुकेरियां से (Mukerian) बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. पूरे जिले में 68.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.
होशियारपुर विधानसभा सीट (Hoshiarpur Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के ब्रह्म शंकर जिंपा ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के सुंदर शाम अरोड़ा को 13859 वोटों के मार्जिन से हराया. ब्रह्म शंकर जिंपा को 51112 और कांग्रेस के सुंदर शाम अरोड़ा को 37253 वोट मिले. इस सीट से साल 2002 में बीजेपी के तीक्ष्ण सूद दूसरी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नरेश ठाकुर को हराया था. 2007 में तीक्ष्ण सूद लगातार तीसरी बार भाजपा के विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को हराया था.
चब्बेवाल से कांग्रेस का प्रत्याशी जीता
चब्बेवाल (Chabbewal) विधानसभा सीट पर कांग्रेस के डॉक्टर राज कुमार को जीत मिली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के हरमिंदर सिंह संधू को 7646 के मार्जिन से शिकस्त दी. डॉक्टर राज कुमार को 47375 वोट मिले. जबकि आम आदमी पार्टी के हरमिंदर सिंह संधू को 39729 वोट मिले. इस सीट से डॉक्टर राज कुमार तीसरी बार मैदान में उतरे थे, इससे पहले वो साल 2012 और 2017 में भी जीत दर्ज कर चुके हैं.
शाम चौरासी आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी जीता
शाम चौरासी विधानसभा सीट (Sham Chaurasi Seat) से आम आदमी पार्टी के डॉक्टर रवजोत सिंह को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के पवन कुमार अडिया को 21356 वोटों के मार्जिन से हराया. डॉ. रवजोत को 60730 मिले और कांग्रेस के पवन कुमार अडिया को 39374 मिले. साल 2017 में पवन कुमार अडिया ने इसी सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी.
उरमर विधानसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी जीता
उरमर विधानसभा सीट (Urmar Seat) से आम आदमी पार्टी के जसवीर सिंह राजा गिल को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के संगत सिंह गिलजियान को 4190 के मार्जिन से शिकस्त दी. जसवीर सिंह राजा गिल को 42576 वोट मिले और कांग्रेस के संगत सिंह गिलजियान को 38386 वोट मिले. उरमर से कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां का यह तीसरा चुनाव था. उन्होंने सन 2012 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता था. 2017 में भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर वह विधायक बने थे.
दसूहा में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार जीता
दसूहा विधानसभा सीट से (Dasuya Seat) से आम आदमी पार्टी के करमबीर सिंह को जीत मिली. उन्होंने कांग्रेस के अरुण डोगरा को 8587 मार्जिन वोटों से हराया. करमबीर सिंह को 43272 वोट मिले और कांग्रेस के अरुण डोगरा को 34685 को वोट मिले. अरुण डोगरा मिक्की तीसरी बार चुनावी जंग में उतरे थे. साल 2013 में उप चुनाव में अरुण डोगरा मिक्की ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वो हार गए थे. इसके बाद उन्होंने 2017 में जीत दर्ज की.
मुकेरियां में बीजेपी के प्रत्याशी को मिली जीत
मुकेरियां विधानसभा सीट से (Mukerian) बीजेपी के जंगी लाल महाजन को जीत मिली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रोफेसर प्रोफेसर गुरधियान सिंह मुलतानी को 2691 के मर्जिन से हराया. जंगी लाल महाजन को 41044 वोट मिले. प्रोफेसर गुरधियान सिंह मुलतानी 38353 वोट मिले.
गढ़शंकर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली
गंढ़शंकर विधानसभा (Garhshankar) सीट से आम आदमी पार्टी के जय किशन को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के अमरप्रीत सिंह लाली को 4179 वोटों के मार्जिन से हराया. जय किशन को 32341 और अमरप्रीत सिंह लाली को 28162 वोट मिले.