scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...

तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 1/10
शिक्षा में सुधार के लिए अध्यापकों के वोकेशनल ट्रेनिंग पर जोर दिया गया है. नेशनल ई-लाइब्रेरी बनाने का वादा किया गया है.
तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 2/10
घोषणापत्र में हर व्यक्ति के पास पक्का घर होने और 50 नए टूरिस्ट सर्किट बनाने की बात भी कही गई है. मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार और ब्रैंड इंडिया पर जोर देने की बात की गई है.
तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 3/10
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में शिक्षण संस्थाओं को विश्वस्तरीय बनाने की बात की है. पार्टी का कहना है कि इसके लिए मल्टीकंट्री स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे.
Advertisement
तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 4/10
देश में उर्दू का विस्तार और मदरसों के आधुनिकीकरण करने पर जोर दिया गया है. हिमालय की सुरक्षा के लिए रेजिमेंट बनाने की घोषणा की गई है.
तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 5/10
पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में पुलिस व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया है. खासकर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से इसे और बेहतर बनाने की बात की गई है.
तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 6/10
घोषणापत्र में शिथिल नीतियों से निपटने के प्रावधान की बात की गई है. साथ ही ई-गवर्नेंस और सरकार के शासन प्रणाली में पारदर्शिता की बात की गई है. इसमें टीम इंडिया का विचार रखा गया है. सारे राज्य और उनके मुख्यमंत्रियों को इससे जोड़ा जाएगा.
तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 7/10
BJP के अनुसार घोषणापत्र के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीयों से भी सुझाव मिले. साथ ही स्थानीय संस्थानों से भी विचार किया गया. इसमें शिक्षकों, किसानों, महिलाओं, विकलांगों और बच्चों से भी बातें की गई.
तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 8/10
जोशी ने बताया कि घोषणापत्र के लिए 17 सदस्यीय समिति बनाई गई. वेबसाइट शुरू किए गए. करीब एक लाख सुझाव केवल ग्रामीण इलाकों से आए.
तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 9/10
अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया है. घोषणापत्र जारी करते हुए जोशी ने कहा, ‘जो मुद्दे देश को परेशान कर रहे हैं उनमें महंगाई, रोजगार, स्वरोजगार, भ्रष्टाचार और काला धन के मुद्दे हैं.’
Advertisement
तस्‍वीरों में BJP इलेक्‍शन मेनिफेस्‍टो की टॉप 10 बातें...
  • 10/10
लोकसभा चुनाव 2014 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. सोमवार 7 अप्रैल को ही चुनाव 2014 के पहले चरण का मतदान भी किया जा रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने घोषणापत्र जारी किया. इसमें इकोनॉमी और सभी के लिए विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
Advertisement
Advertisement