scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता

रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 1/19
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विश्वासघात दिवस मनाए जाने और बिहार में एक दिन के बंद के दौरान मंगलवार को बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 2/19
कल तक दोस्त रहे बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता पटना के सड़कों पर ऐसे भिड़े मानों दोनों के बीच सालों पुरानी दुश्मनी हो.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 3/19
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी बिहार बंद के दौरान मोर्चा संभाला हुआ था.
Advertisement
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 4/19
विश्वासघात दिवस के दिन बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दीं.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 5/19
बिहार बंद को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी की थी.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 6/19
बीजेपी नेताओं ने इसके बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करा दी.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 7/19
रविशंकर प्रसाद और राजीव प्रताप रूठी समेत बीजेपी के कई आला नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 8/19
राज्य के तमाम इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए. जहानाबाद जिले में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 और 110 को जाम कर दिया.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 9/19
बंद के दौरान पटना में बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए.
Advertisement
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 10/19
बंद के चलते यातायात प्रभावित हुआ.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 11/19

महिला कार्यकर्ताओं ने भी इस विश्‍वासघात रैली में बढ़चढ़कर हिस्‍सा लिया.

रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 12/19

रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 13/19
रेल को बंद से मुक्त रखने के बावजूद नालंदा के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थक हंगामा करते नजर आए और उन्होंने वहां रेलमार्ग जाम कर दिया.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 14/19
मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सासाराम, मुगेर, सीवान, बेतिया, नवादा में भी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बंद कराने की कोशिश की.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 15/19
एकदिवसीय बंद के दौरान पटना के वीरचंद पटेल पथ पर बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
Advertisement
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 16/19
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर डाकबंगला चौराहे की तरफ जा रहे थे कि बीजेपी कार्यालय के सामने उन पर हमला किया गया और जमकर लाठियां चलाई गईं.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 17/19
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे कि जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर लाठियां बरसाईं.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 18/19
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बंद को बीजेपी की खीज बताया है.
रिश्‍ता टूटते ही लात-जूतों पर उतर आए BJP-JDU कार्यकर्ता
  • 19/19
बीजेपी का विश्वासघात दिवस बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में हुआ. उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार के अहम की वजह से टकराव पैदा हुआ है.
Advertisement
Advertisement