लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग इलाकों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और जनता से संंवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो आज पश्चिम बंगाल के बैरकपुर पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सूबे की टीएमसी सरकार और INDIA ब्लॉक पर निशाना साथा. जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि एक समय था, जब बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में ये अपना बड़ा योगदान देता था. एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक नए वैज्ञानिक खोज हुआ करती थी. आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है. आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं.
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है. टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती. ये सरकार राम नवमी नहीं मनाने देती है. उन्होंने आगे इलाके के बारे में बात करते हुए कहा कि बैरकपुर की धरती इतिहास रचने वाली धरती है. आजादी में अहम भूमिका निभाने धरती है लेकिन टीएमसी ने इसका क्या हाल बना दिया है.
पीएम मोदी की जनता को 5 गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए रैली में शामिल होने आए लोगों से अपनी पांच गारंटी का वादा दिया, जो इस तरह हैं...
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी बंगाल में हुई लूट की पाई-पाई का हिसाब लेगा. ये जो नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं, इनके मालिकों को छोड़ा नहीं जाएगा. मैं भ्रष्टाचार के पीड़ित और बंगाल वालों को कहूंगा, कोई भी भ्रष्टाचारी बचने वाला नहीं है.मैं भ्रष्टाचार से पीड़ित हर बंगालवासी को कहूंगा, कोई भी भ्रष्टाचारी बचने वाला नहीं है. ये जो करोड़ों रुपये इनसे बरामद हो रहे हैं, ये पीड़ितों को कैसे मिलें, मोदी इसका भी रास्ता खोज रहा है. विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल जरूरी है.
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपको टीएमसी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है, भारी संख्या में वोट देना है. ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाइए और लोगों से मिलिए और कहिएगा मोदी जी आए थे और उन्होंने आपको जय श्रीराम कहा है.
यह भी पढ़ें: अधीर रंजन चौधरी के कारण टूटा बंगाल में INDIA गठबंधन, वह जनता के प्रति वफादार नहीं: अभिषेक बनर्जी
'हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया...'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि TMC-कांग्रेस के इंडी अलांयस ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की पॉलिटिक्स के आगे घुटने टेक दिए हैं. TMC के MLA ने कहा कि हिंदुओं को भगीरथी में बहा देंगे. सोचिए, इतनी हिम्मत... इतना साहस! इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है. वोटबैंक की राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बनाकर पेश किया. CAA कानून तो पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है, इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनती लेकिन कांग्रेस-TMC जैसे दलों ने इसे भी अपने झूठ के रंग से रंग दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज स्थिति ये है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है. बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती. बंगाल में टीएमसी सरकार रामनवमी नहीं मनाने देती. कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है. क्या टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के हाथ में ये महान देश सौंपा जा सकता है.
'मोदी कहता है- हर घर जल, TMC कहती है...'
पश्चिम बंगाल के हुगली में प्रधनामंत्री ने कहा, "मोदी कहता है हर घर जल और TMC कहती है हर घर बम. कुछ दिन पहले एक बम फट गया और एक बच्चे की जान चली गई. टीएमसी का एकमात्र काम दंगा करना और जमीन हड़पना है.'
इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्र का मजाक उड़ाया और कहा, ''कांग्रेस को शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी.'' उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी दुनिया आज मदर्स डे मनाती है. हमारे लिए 365 दिन मां की पूजा के दिन हैं.