scorecardresearch
 

'देश और मानवता की दुश्मन....', तमिलनाडु CM स्टालिन ने साधा बीजेपी पर निशाना

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि बीजेपी भारत की एकता और अखंडता की दुश्मन है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ हैं, इसलिए भाजपा अब तमिल लोगों को आतंकवादी के रूप में चित्रित कर रही है.

Advertisement
X
एमके स्टालिन (फाइल फोटो)
एमके स्टालिन (फाइल फोटो)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने बीजेपी पर हमला करते हुए उसे भारत और मानव जाति का दुश्मन करार दिया. पार्टी कैडरों को हाल ही में जारी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में बताते हुए और 21 डीएमके उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगने के लिए लिखे गए पत्र में एमके स्टालिन ने कहा कि आगामी संसदीय चुनावों में हम जिन विरोधियों का सामना करेंगे, वे न केवल हमारे राजनीतिक शत्रु हैं, बल्कि वे भारत के भी शत्रु हैं. 

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि बीजेपी भारत की एकता और अखंडता की दुश्मन है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ हैं, इसलिए भाजपा अब तमिल लोगों को आतंकवादी के रूप में चित्रित कर रही है. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता तक सभी अपने अभियान के तहत झूठ फैला रहे हैं. वे डीएमके की आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु के लिए किए गए कार्यों के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है.

एमके स्टालिन ने बुधवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था, इसमें पुडुचेरी को राज्य का दर्जा, एनईईटी परीक्षा पर प्रतिबंध, मुख्यमंत्री को राज्यपाल की नियुक्त करने की शक्ति देने सहित अन्य वादे किए गए थे. स्टालिन ने घोषणापत्र तैयार करने के लिए अपनी बहन कनिमोझी की भी प्रशंसा की. 

Advertisement

तमिलनाडु की कुल 19 लोकसभा सीटों पर सत्तारूढ़ DMK और मुख्य विपक्षी AIADMK के बीच सीधा मुकाबला होगा. चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, कांचीपुरम (एससी), अराक्कोनम, अरानी, सेलम, इरोड, थेनी, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, थूथुकुडी, श्रीपेरंबुदूर, वेल्लोर, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची और पेरम्बलूर ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें दो मुख्य द्रविड़ पार्टियां हैं और एक-दूसरे से भिड़ेंगी. चूंकि DMK की सहयोगी कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK) नामक्कल लोकसभा सीट में सत्तारूढ़ पार्टी के 'उगते सूरज' प्रतीक पर चुनाव लड़ेगी, इसलिए कुल सीटों की संख्या, जिनमें DMK और AIADMK के बीच सीधी लड़ाई होगी, वास्तव में 19 है. केएमडीके ने जहां एस सूर्यमूर्ति को मैदान में उतारा है, वहीं एआईएडीएमके ने एस तमिजमानी को मैदान में उतारा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement