लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश के दो सीटों- कौशांबी और कुशीनगर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने पार्टी ने कौशांबी से बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को उम्मीदवार बनाया है.
इन दोनों सीटों से अन्य दलों के उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी ने कौशांबी से विनोद सोनकर और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद विजय दुबे को एक बार फिर मौका दिया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अभी तक इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि बीजेपी को चुनौती देने के लिए बनाए गए विपक्षी INDIA गठबंधन के तहत यूपी में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. सीट शेयरिंग में समाजवादी पार्टी राज्य की 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई हैं. सपा ने अभी तक 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें से 8 सीटों पर पार्टी प्रत्याशी भी बदल चुकी है.
बसपा ने भी जारी की चौथी लिस्ट
इससे पहले बसपा ने भी शुक्रवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बसपा ने यूपी की आजमगढ़, गोरखपुर, और फैजाबाद समेत 9 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बसपा ने यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया है. घोसी से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य, राबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को चुनावी मैदान में उतारा है. यूपी में बीएसपी अब तक 46 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.