लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र में नेताओं का एक से दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है. बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा, अशोक चव्हाण जैसे नेताओं ने कांग्रेस छोड़ सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अलग-अलग घटक दलों का हाथ थाम लिया था. अब खबर है कि समाजवादी पार्टी (सपा) को भी बड़ा झटका लग सकता है. सपा विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद अबू आसिम आजम के भी पाला बदलने की चर्चा जोरो पर है. अबू आसिम ने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से मुंबई स्थित उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की है.
सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं की बैठक में अबू के एनसीपी में आने को लेकर बात हुई और यह करीब-करीब तय भी हो चुका है. आजमी और प्रफुल्ल पटेल, दोनों ने ही इस तरह के कयासों को खारिज किया है. आजमी ने कहा है कि यह मुलाकात बिजनेस से संबंधित थी. प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि आजमी के एनसीपी में शामिल होने को लेकर कोई बात नहीं हुई है. न तो आजमी ने इसे लेकर कुछ कहा और ना ही हमने यह सुझाव दिया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में किसी एक पार्टी को क्यों नहीं मिलता बहुमत? अजित पवार ने समझाया सियासी समीकरण
गौरतलब है कि अबू आसिम आजमी मुंबई की मुस्लिम बाहुल्य मानखुर्द-शिवाजीनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. लंबे समय तक महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष रहे आजमी जिस मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट विधायक हैं, वह मुंबई नॉर्थ ईस्ट लोकसभा क्षेत्र में आती है. विपक्षी महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे के मुताबिक इस सीट से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार उतारेगी.
यह भी पढ़ें: अजित पवार की NCP ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र किया जारी, यशवंतराव चव्हाण के लिए 'भारत रत्न' की मांग करेगी पार्टी
सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारने की संभावनाएं तलाशने में जुट गई है. यह सीट उन सीटों में से एक है जहां उद्धव की पार्टी का मुकाबला बीजेपी से होना है. कांग्रेस के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी ने भी हाथ का साथ छोड़कर अजित पवार की पार्टी का दामन थाम लिया था.
कौन हैं अबू आसिम आजमी
अबू आसिम आजमी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मंजीरपट्टी गांव के रहने वाले हैं. आजमी का नाम 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट में भी आया था और उन्हें इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था. आजमी बाद में कोर्ट से बरी हो गए थे.