scorecardresearch
 

मां के साथ चुनाव प्रचार में क्यों साथ घूम रहीं अखिलेश यादव की बेटी अदिति? डिंपल ने बताई वजह 

मैनपुरी में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव की बेटी अदिति भी अपनी मां के साथ दिखाई दी थीं. इसको लेकर जब डिंपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी को सभी तरह का एक्सपीरिएंस लेना चाहिए.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार में बेटी के दिखाई देने पर बोलीं डिंपल यादव
चुनाव प्रचार में बेटी के दिखाई देने पर बोलीं डिंपल यादव

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार एक्टिव हैं. इस दौरान कई कार्यक्रमों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की बेटी अदिति (Aditi) भी अपनी मां डिंपल के साथ दिखाई दीं, जोकि विदेश में पढ़ाई कर रही हैं. उनकी बेटी के राजनीति में आने को लेकर जब डिंपल से पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब दिया है. 

डिंपल यादव (Dimple Yadav) से पूछा गया कि आपकी बेटी भी आपके साथ चुनाव प्रचार में दिखाई दी हैं तो क्या ये माना जाए कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अगली पीढ़ी राजनीति में आने को तैयार है. इसको लेकर डिंपल ने कहा कि मैं समझती हूं कि लाइफ में सभी को सभी तरह का एक्सपीरिएंस लेना चाहिए. अगर बच्चे छुट्टी पर घर आए हुए हैं तो उनको देखना चाहिए कि किस तरह चुनावी उत्सव चल रहा है. इसलिए अदिति साथ आती है.  

मैनपुरी के चुनाव प्रचार में दिखीं अखिलेश यादव की बेटी अदिति, महिलाओं के बीच बैठकर सुनती हैं मां डिंपल के भाषण

कार्यक्रम में दिखाई दी थीं बेटी अदिति 

बीते सोमवार को जब डिंपल यादव कुसमरा में आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उस कार्यक्रम में उनके साथ बेटी अदिति भी मौजूद थीं. अदिति महिला कार्यकर्ताओं के बीच बैठी हुई थीं. जब उनकी मां डिंपल मंच से भाषण दे रही थीं, उस समय अदिति उन्हें गौर से सुन रही थीं और समझने का प्रयास कर रही थीं. 

Advertisement

राहुल गांधी के बयान पर भी डिंपल ने दिया रिएक्शन  

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'शक्ति के खिलाफ' वाले बयान पर डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह सब केवल भटकाने वाली राजनीति हो रही है. आज देश में महिलाओं की क्या हालत है सभी जानते हैं. महिलाओं के साथ लगातार जुर्म हो रहा है, हत्याएं हो रही हैं. उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी क्राइम महिलाओं के साथ बढ़ रहा है. यह दर्शाता है किस तरह सरकार मुद्दों से भटकाने का काम सरकार कर रही है. 

रामगोपाल के बयान पर भी बोलीं डिंपल  

इसके अलावा सपा महासचिव रामगोपाल यादव के 40 सीटों पर जीतने के दावों पर डिंपल ने कहा कि समाजवादी पार्टी और हमारा गठबंधन 80 की 80 सीटों पर मजबूती के साथ मजबूती के साथ मुकाबला कर रहा है. हम चाहते हैं कि 80 हराओ-नौकरी पाओ. 80 हराओ-महिला सुरक्षा पाओ.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement