scorecardresearch
 

'जल्दी करनी पड़ेगी शादी', रायबरेली में भीड़ ने मैरिज को लेकर पूछा सवाल तो बोले राहुल गांधी

यूपी के रायबरेली में भीड़ ने राहुल गांधी से पूछा कि वह शादी कब करेंगे? इस पर राहुल ने कहा कि वह अब जल्द ही शादी करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा के मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा वह केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने यूपी के रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. (File Photo)
राहुल गांधी ने यूपी के रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. (File Photo)

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वह सोमवार को फिर रायबरेली में रैली करने पहुंचे. जब राहुल का संबोधन खत्म हो गया तो भीड़ ने उनसे जोर-जोर से सवाल पूछना शुरू कर दिया.

भीड़ बार-बार एक ही सवाल दोहरा रही थी कि राहुल शादी कब करेंगे? जब राहुल ने भीड़ को जोर से आवाज लगाते सुना तो उन्होंने अपने आसपास खड़े लोगों से पूछा कि भीड़ क्या सवाल पूछ रही है. जब खुद ही उन्हें सवाल सुनाई दे गया तो उन्होंने कहा,'अब जल्द ही करनी पड़ेगी.'

20 मई को होनी है वोटिंग

बता दें कि केरल के वायनाड से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी वायनाड सीट पर पहले ही मतदान हो चुका है. इसके अलावा वह यूपी की रायबरेली सीट से भी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर 20 मई को वोटिंग होनी है.

प्रियंका भी कर रहीं प्रचार

राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी ने इस लोकसभा सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रियंका ने तो बकायदा रायबरेली के लिए एक विशेष अभियान लॉन्च किया है, जिसमें वह एक दिन में करीब 16 गांवों का दौरा कर रही हैं. इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि 17 मई को रायबरेली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रैली भी होने वाली है.

Advertisement

कन्नौज में कर चुके हैं रैली

हाल ही में कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में INDIA ब्लॉक के बैनर तले मेगा रैली की थी. सपा की इस रैली में इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है, बीजेपी की देश में सबसे बड़ी हार यूपी में होने जा रही है, आप लोग लिखकर ले लो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement