scorecardresearch
 

नीतीश की घटी बारगेन पावर, बीजेपी अब बड़ा भाई... बिहार NDA के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के 5 बड़े संदेश

एनडीए में बिहार का सीट शेयरिंग फॉर्मूला भले ही लोकसभा चुनाव के लिए है, इसमें भविष्य की सियासत के भी बड़े संकेत छिपे हैं. एनडीए की सीट शेयरिंग फॉर्मूले से बीजेपी ने कौन से संदेश दिए हैं?

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और पशुपति पारस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और पशुपति पारस

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान कर दिया है. एनडीए की सीट शेयरिंग में पशुपति पारस खाली हाथ रह गए हैं तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टियों को एक-एक सीटें मिल सकी हैं. लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के इस सीट शेयरिंग फॉर्मूले में भविष्य की सियासत के लिहाज से बड़े संदेश भी छिपे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस फॉर्मूले के जरिए कौन से बड़े संदेश दिए हैं?

फ्यूचर पॉलिटिक्स की बिसात

बिहार में बीजेपी न सिर्फ इस लोकसभा चुनाव बल्कि आगे के विधानसभा चुनाव की अलग बिसात भी साथ-साथ बिछाती जा रही है. नीतीश के साथ औऱ नीतीश से आगे भी कैसे बीजेपी अपने दम पर बिहार में तैयार हो? इस लिहाज से चिराग पासवान पर खुलकर दांव खेल दिया है. इसकी पहली झलक तब मिली जब ओबीसी समुदाय से आने वाले सम्राट चौधरी को बीजेपी ने नीतीश की नई सरकार में डिप्टी सीएम का पद दिया वहीं सवर्ण तबके में बैलेंस बनाने के लिए विजय सिन्हा को दूसरा डिप्टी सीएम बनाया.

बिहार में एनडीए का सीट शेयरिंग फॉर्मूला बिहार में बीजेपी की बदलती भूमिका का, बदलते तेवर का संकेत भी है. नीतीश कुमार के फिर से साथ आने, एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम बनने के ठीक बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ कहा था कि हमारा लक्ष्य बिहार में बीजेपी की सरकार है. लोकसभा चुनाव के सीट शेयरिंग फॉर्मूले में इसकी झलक भी दिख रही है.

Advertisement

बिहार में बीजेपी अब बड़ा भाई

बिहार की सियासत में अब तक जेडीयू ही एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में रही है. 2009 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने बिहार की 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 20 पर पार्टी जीती थी. बीजेपी ने तब 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 12 जीती थीं. इससे पहले 2004 के चुनाव में जेडीयू ने 24 और बीजेपी ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2019 के चुनाव में दोनों दल फिर साथ आए और तब बीजेपी-जेडीयू ने बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा. बीजेपी इस बार 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दोनों ही दलों के बीच देखने में भले ही एक सीट का अंतर है लेकिन बीजेपी पहली बार बड़े भाई की भूमिका में आ चुकी है.

नीतीश की घटी बारगेन पावर

चिराग पासवान के रिश्ते नीतीश के साथ तल्ख रहे हैं. जेडीयू की गठबंधन में वापसी के बाद चिराग को पहले इतनी तवज्जो और अब सीट शेयरिंग में बीजेपी का अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना, इन सबको नीतीश कुमार की घटी बारगेन पावर से जोड़ा जा रहा है. 2019 चुनाव के लिए सीट शेयरिंग में नीतीश की बारगेन पावर दिखी भी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तीन साल में कैसे बदल गया सीन, BJP ने पशुपति पर क्यों दी चिराग पासवान को तवज्जो?

साल 2014 के चुनाव में बीजेपी अकेले लड़कर 22 सीटें जीती थी और नीतीश की जेडीयू दो सीटों पर सिमट गई थी. दोनों दल जब साथ आए, नीतीश अधिक नहीं तो बीजेपी के बराबर सीटों की मांग पर अड़ गए. बीजेपी को यह मांग माननी पड़ी और अपनी जीती सीटों में से पांच सीटें सहयोगियों के लिए छोड़नी पड़ी थीं. तब दो सांसदों वाली जेडीयू और 22 सांसदों वाली बीजेपी, दोनों ही दलों ने चुनाव में 17-17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे.

जो एक्टिव और मजबूत, उसे तवज्जो

बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग की टेबल पर चिराग पासवान अपनी बात मनवाने में सफल रहे. चिराग पासवान की पार्टी को एनडीए में पांच सीटें मिली हैं. यह इस बात का संदेश है कि बीजेपी ने उसे तवज्जो दी है जो पार्टी और परिवार टूटने के बाद भी जमीन पर लगातार एक्टिव रहा.

यह भी पढ़ें: 0 सीट पर पशुपति पहले से नाराज, अब 1 सीट पाकर उपेंद्र कुशवाहा भी कोप भवन में... बिहार NDA में रार

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश अश्क ने कहा कि बीजेपी ने चिराग के आजमाए चेहरे पर भरोसा किया है. रामविलास पासवान के निधन को अभी एक साल भी नहीं हुए थे कि पशुपति पारस ने चिराग को पार्टी के अध्यक्ष और अन्य सभी पदों से हटा नाम-निशान पर दावा कर दिया था. एलजेपी के कोर वोटर पासवान समाज में इसका गलत संदेश गया और चिराग को सहानुभूति भी मिली. चिराग अपनी रैलियों में भीड़ जुटाकर यह संदेश देने में भी सफल रहे कि पासवान उनमें ही रामविलास का वारिस देखते हैं. पासवान समाज की कुल आबादी करीब साढ़े पांच फीसदी है. 

Advertisement

पशुपति का डेंट मांझी-कुशवाहा करेंगे कंट्रोल

बीजेपी ने पशुपति को दरकिनार कर चिराग को तवज्जो दी तो एक मसला परसेप्शन का भी था. पशुपति पारस ने अपने और अपनी पार्टी के साथ नाइंसाफी की बात कही है. पारस की पार्टी को बीजेपी ने जहां एक भी सीट नहीं दी है तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी के दलों के लिए एक-एक सीट छोड़ी है. बीजेपी ने इस कदम के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी अपने छोटे से छोटे सहयोगी का भी पूरा खयाल रखती है.

बिहार में क्या है सीट शेयरिंग फॉर्मूला

बिहार में बीजेपी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का नंबर आता है. जेडीयू 16 और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (लोकतांत्रिक) को एक और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को एक सीट मिली है. चिराग से बगावत कर केंद्र सरकार में मंत्री पद तक का सफर तय करने वाले पशुपति पारस सीट शेयरिंग में खाली हाथ रह गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement