scorecardresearch
 

Sitamarhi Lok Sabha Chunav Result 2019: जेडीयू उम्मीदवार सुशील कुमार पिंटू जीते

Lok Sabha Chunav Sitamarhi Result 2019: बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार सुशील कुमार पिंटू ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर 6 मई को पांचवे चरण में वोट डाले गए थे.

Advertisement
X
Sitamarhi Lok Sabha Election Result 2019
Sitamarhi Lok Sabha Election Result 2019

सीतामढ़ी सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है. सीतामढ़ी सीट पर जेडीयू उम्मीदवार सुशील कुमार पिंटू जीत गए हैं. पिंटू ने 2,50,539 वोटों से जीत दर्ज की है. सुशील कुमार पिंटू को कुल 5,67,745 वोट हासिल हुए हैं. वहीं आरजेडी के अर्जुन रे को 3,17,206 मत प्राप्त हुए हैं.

बिहार के तिरहुत प्रमंडल का एक शहर व जिला है. यह सांस्कृतिक मिथिला क्षेत्र का प्रमुख शहर है, जिसका पौराणिक कथाओं में सीता की जन्मस्थली के रूप में जिक्र है. स्वतंत्रता के बाद 1972 में मुजफ्फरपुर से अलग होकर यह स्वतंत्र जिला बना. बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में स्थित यह जिला नेपाल की सीमा पर होने के कारण संवेदनशील है. बज्जिका यहां की बोली है लेकिन हिंदी और उर्दू राजकाज की भाषा और शिक्षा का जरिया है. सीट पर मतगणना के दौरान मिलने वाले रुझान और अंतिम परिणाम जानने के लिए इस पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.

Advertisement

कब और कितनी हुई वोटिंग

बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर 6 मई को पांचवे चरण में वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर 1750771 पंजीकृत मतदाता हैं,  जिसमें से 1035581 ने वोट डाला. सीट पर कुल 59.15 फीसदी वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार

सीतामढ़ी लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अर्जुन राय और जनता दल यू (जेडीयू) ने सुनील कुमार पिंटू को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के टिकट से जासेम अहमद, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के टिकट से ब्रज किशोर, किसान पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट से मोहन शाह, आम आदमी पार्टी के टिकट से रघुनाथ कुमार, भारतीय मित्र पार्टी के टिकट से रविंद्र कुमार चंद्र और बज्ज‍िकांचल विकास पार्टी के टिकट से सुरेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें चंद्रिका प्रसाद, डॉ. जुनैद खान, चंदन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, नंद किशोर गुप्ता, महेश नंदन सिंह, रमेश कुमार मिश्रा, लालबाबू पासवान, विनोद साह और शशि कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.

2014 का चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से एनडीए के सहयोगी के रूप में आरएलएसपी के राम कुमार शर्मा विजयी रहे थे. उनको 4 लाख 11 हजार 265 वोट हासिल हुए थे. उन्होंने आरजेडी के सीताराम यादव को शिकस्त दी थी. सीताराम यादव को 2 लाख 63 हजार 300 वोट मिले थे. वहीं, तीसरे नंबर पर जेडीयू के अर्जुन राय रहे थे. आरएलएसपी इस चुनाव में एनडीए से अलग होकर लड़ रही है.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

सीतामढ़ी क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और माओवादी रेड कॉरिडोर का हिस्सा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस जिले की जनसंख्या 3,419,622 है जो राज्य की कुल जनसंख्या का 3.29% है. साक्षरता दर सिर्फ 53.53% है.

सीट का इतिहास

1957 के लोकसभा चुनाव में पीएसपी के आचार्य जेबी कृपलानी जीते. इसके बाद 1962, 1967 और 1971 में कांग्रेस के नागेंद्र प्रसाद यादव विजयी रहे. 1977 में जनता पार्टी के श्याम सुंदर दास लोकसभा पहुंचे. 1980 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (उर्स) के बलिराम भगत को जनादेश मिला. 1984 में कांग्रेस के रामश्रेष्ठ खिरहर को जीत मिली. 1989 में जनता दल के हुकुमदेव नारायण यादव को जनता ने चुना. 1991 और 1996 में जनता दल  के नवल किशोर राय को जीत मिली. 1998 में आरजेडी के सीताराम यादव विजयी रहे. 1999 में जेडीयू के नवल किशोर राय लोकसभा पहुंचे. 2004 में फिर सीताराम यादव को जनादेश मिला. 2009 में जेडीयू के अर्जुन रॉय को जीत मिली. 2014 में राष्ट्रीय लोकसभा पार्टी के राम कुमार शर्मा कुशवाहा लोकसभा पहुंचे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement