महाराष्ट्र की शिरडी लोकसभा सीट पर एक बार फिर शिवसेना ने कब्जा किया है. इस सीट पर गुरुवार को हुई मतगणना में चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शिवसेना प्रत्याशी सदाशिव लोखंडे ने 1 लाख 20 हजार 195 भारी मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार भाउसाहेब काम्बले को हरा दिया है. शिवसेना के सदाशिव लोखंडे को 4 लाख 83 हजार 449 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार को भाउसाहेब काम्बले को 3 लाख 64 हजार 113 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.
बता दें कि शिरडी लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस बार शिरडी संसदीय सीट पर 63.20 फीसदी मतदान हुआ था. 2014 के आम चुनाव में सदाशिव लोखंडे ने शिवसेना के टिकट पर ही 1 लाख 99 हजार 922 वोटों से जीत दर्ज की थी.
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
शिरडी लोकसभा सीट पर शिवसेना ने मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे को उम्मीदवार बनाया था. उनके खिलाफ कांग्रेस ने भाउसाहेब काम्बले को मैदान में उतारा. इस सीट पर 11 निर्दलीय समेत 20 उम्मीदवार मैदान में थे.
2014 का चुनाव
महाराष्ट्र की शिरडी लोकसभा सीट पर साल 2014 में 63.24 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इससे पहले 2009 के चुनाव में यहां 50.45 फीसद वोट पड़े थे.
सीट का इतिहास
शिरडी लोकसभा सीट में 6 विधानसभा सीट आती हैं. शिरडी लोक सभा सीट पर, विधानसभा सीट के मिजाज के हिसाब से कांग्रेस-एनसीपी का वर्चस्व है. कोपरगांव और नेवासा में बीजेपी, अकोले में एनसीपी, संगमनेर, शिरडी और श्रीरामपुर में कांग्रेस के विधायक हैं. शिरडी लोकसभा 1952 से 2008 तक कोपरगांव संसदीय क्षेत्र का हिस्सा रही थी. 2009 में इस सीट से पहली बार शिवसेना के भाऊसाहेब वाकचौरे और 2014 में शिवसेना के ही सदाशिव लोखंडे सांसद बने. महाराष्ट्र की शिरडी लोकसभा सीट (शिर्डी लोकसभा मतदारसंघ) 2008 में आस्तित्व में आई और 2009 में इस सीट पर पहला लोकसभा चुनाव हुआ. भले ही यहां की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस-एनसीपी और बीजेपी का वर्चस्व है. लेकिन लोकसभा सीट पर 2009 से शिवसेना के उम्मीदवार जीतते आए हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर