scorecardresearch
 

Machhali Shahar Lok Sabha Chunav Result 2019: भारतीय जनता पार्टी से भोलानाथ जीते

Lok Sabha Chunav Machhlishahr Result 2019 मछली शहर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के भोलानाथ ने 488397 वोटों  से जीत हासिल की.

Advertisement
X
Machhlishahr Lok Sabha Election Result 2019
Machhlishahr Lok Sabha Election Result 2019

17वीं लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश के मछली शहर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के भोलानाथ ने 488397 वोटों  से जीत हासिल की. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के त्रिभुवन राम 488216 वोटों से दूसरे स्थान पर रहे. इस संसदीय सीट पर 12 मई  को वोट डाले गए थे. मछलीशहर लोकसभा सीट पर 54.54 फीसदी वोट पड़े थे. 2014 में यहां पर 52.73 फीसदी मतदान हुआ था.

machhali-shahar_052419045535.jpg

Lok Sabha Election Results 2019: देखें पल-पल का अपडेट

2014 के परिणाम

इस सुरक्षित सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP के रामचरित्र निषाद जीते थे. रामचरित्र निषाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के भोलानाथ को 1,72,155 मतों के अंतर से हराया था. रामचरित्र को 43.91 फीसदी जबकि भोलानाथ को 26.66 फीसदी वोट मिले थे. 2009 के चुनाव में सपा के तूफानी सरोज ने जीत हासिल की थी जो 2014 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शामिल मछलीशहर को तहसील का दर्जा प्राप्त है. पश्चिम में प्रतापगढ़, रायबरेली और लखनऊ को मछलीशहर से जोड़ता है जबकि मछलीशहर पूर्वी तरफ से जौनपुर और वाराणसी से जुड़ा हुआ है.

2011 की जनगणना के आधार पर मछलीशहर तहसील की आबादी 7 लाख से ज्यादा (7,36,209) है, जिसमें महिलाओं (3,75,252) की संख्या पुरुषों (7,36,209) से ज्यादा है. इस संसदीय क्षेत्र का लिंगानुपात प्रदेश के उन चंद संसदीय क्षेत्रों में शामिल है, जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. एक हजार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 1,040 है. यहां की साक्षरता दर 70.81% है.

SC की आबादी 22 फीसदी

जातिगत आधार पर यहां की आबादी पर नजर डाली जाए तो मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में 22.7% आबादी (166,766) अनुसूचित जाति की है, जबकि अनुसूचित जनजाति यहां की कुल आबादी का 0.1 फीसदी (625) ही है. धार्मिक आधार पर 90.61 फीसदी आबादी हिंदुओं की है, जबकि मुस्लिम समाज के 8.9% लोग ही यहां रहते हैं.

मछलीशहर रिजर्व लोकसभा सीट है जिसके तहत पांच विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर, मरियाहू, जाफराबाद, केराकत और पिंडरा आते हैं जिसमें 2 सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यहां से समाजवादी पार्टी का कब्जा है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement