scorecardresearch
 

Koderma Lok Sabha Chunav Result 2019: BJP की अन्नपूर्णा देवी 4 लाख से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत

Lok Sabha Chunav Kodarma Constituency Result 2019: झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की अन्नपूर्णा देवी ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को 455600 वोटों के बड़े अंतर से करारी मात दी है.

Advertisement
X
Kodarma Lok Sabha Election Result 2019
Kodarma Lok Sabha Election Result 2019

झारखंड का प्रवेशद्वार कहे जाने वाले कोडरमा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की अन्नपूर्णा देवी ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को 455600 वोटों के बड़े अंतर से करारी मात दी है.

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अन्नपूर्णा देवी 753016 वोट मिले, जबकि झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को 297416 वोटों से सतोष करना पड़ा.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1ANNPURNA DEVIBharatiya Janata Party751996102075301662.26
2KANCHAN KUMARIAll India Trinamool Congress1408237141191.17
3BABU LAL MARANDIJharkhand Vikas Morcha (Prajatantrik)29723218429741624.59
4SARFARAJ AHMADBahujan Samaj Party6350963590.53
5AJAY KRISHNARashtriya Jansangharsh Swaraj Party2496024960.21
6AVADHESH KUMAR SINGHVishva SHakti Party3264132650.27
7TUKLAL NAYAKHindusthan Nirman Dal2219122200.18
8DAYANAND KUMARJanata Congress2178321810.18
9BAYAS KUMARMoolniwasi Samaj Party3254032540.27
10RAJ KUMAR YADAVCommunist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation)6818423682075.64
11SHIVNATH SAWAll India Forward Bloc4060040600.34
12PRADIP TURIIndependent6206162070.51
13MD. MAHBOOB ALAMIndependent9421094210.78
14RAMESHWAR PRASAD YADAVIndependent6156061560.51
15NOTANone of the Above311568311642.58

Advertisement

23 मई को मतगणना के दिन कैसे चला रुझान

LIVE 20:10 IST- देखिए अब तक किसको किसको कितने वोट मिले.

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1ANNPURNA DEVIBharatiya Janata Party751996102075301662.26
2KANCHAN KUMARIAll India Trinamool Congress1408237141191.17
3BABU LAL MARANDIJharkhand Vikas Morcha (Prajatantrik)29723218429741624.59
4SARFARAJ AHMADBahujan Samaj Party6350963590.53
5AJAY KRISHNARashtriya Jansangharsh Swaraj Party2496024960.21
6AVADHESH KUMAR SINGHVishva SHakti Party3264132650.27
7TUKLAL NAYAKHindusthan Nirman Dal2219122200.18
8DAYANAND KUMARJanata Congress2178321810.18
9BAYAS KUMARMoolniwasi Samaj Party3254032540.27
10RAJ KUMAR YADAVCommunist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation)6818423682075.64
11SHIVNATH SAWAll India Forward Bloc4060040600.34
12PRADIP TURIIndependent6206162070.51
13MD. MAHBOOB ALAMIndependent9421094210.78
14RAMESHWAR PRASAD YADAVIndependent6156061560.51
15NOTANone of the Above311568311642.58

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन थे प्रमुख उम्मीदवार

कोडरमा लोकसभा सीट पर इस बार 14 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की थी. कोडरमा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बाबूलाल मरांडी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सावादी-लेनिनवादी) के राजकुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अन्नपूर्णा देवी, बहुजन समाज पार्टी के सरफराज अहमद चुनाव मैदान में थे.

कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट पर 6 मई को पांचवें चरण में वोट डाले गए थे. यहां पर इस बार कुल 66.92 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2014 के चुनाव में कौन बना था सिकंदर

कोडरमा लोकसभा सीट पर साल 2014 में 62.11 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इससे भी पहले साल 2009 में इस सीट पर 56.14 फीसदी वोट पड़े थे. साल 2014 में बीजेपी के रविंद्र कुमार राय ने कम्युनिस्ट पार्टी के राजकुमार यादव को पछाड़ते हुए कोडरमा सीट को अपने नाम किया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया. बता दें कि रविंद्र ने राजकुमार को लगभग एक लाख मतों के अंतर से शिकस्त दी थी.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

कोडरमा लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1977 में चुनाव हुए थे. पहले चुनाव में जनता पार्टी के टिकट पर आरएलपी वर्मा जीते थे. साल 1980 में वो बीजेपी के टिकट पर जीते थे. साल 1984 में कांग्रेस के तिलकधारी सिंह जीतने में कामयाब रहे. साल 1989 में बीजेपी के टिकट पर आरएलपी वर्मा ने फिर जीत दर्ज की थी. साल 1991 में जनता दल के मुमताज अंसारी ने जीत हासिल की थी.

साल 1996, 1998 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर आरएलपी वर्मा ने फिर जीता था. साल 1999 में कांग्रेस के टिकट पर तिलकधारी सिंह ने विजय पताका फहराई थी. साल 2004 में बीजेपी के टिकट पर बाबू लाल मरांडी जीते ने अपना परचम लहराया था. साल 2006 (उपचुनाव) में वो बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. साल 2009 में बाबूलाल मरांडी झाविमो के टिकट पर जीत जीते. साल 2014 में इस सीट से डॉ. रविंद्र कुमार राय ने जीत दर्ज की.

सामाजित तानाबाना

कोरडमा लोकसभा सीट के अन्तर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें कोडरमा, बरकथा, धनवर, बगोदर, जमुआ और गंदे विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें से जमुआ विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. साल 2014 के आम चुनाव के दौरान इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 16.39 लाख थी. इसमें 8.70 लाख पुरुष और 7.69 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement