scorecardresearch
 

कल्लाकुरिची लोकसभा सीट: किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा

दूसरे चरण के चुनावों में 13 राज्यों की कुल 97 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से तमिलनाडु की कल्लाकुरिची भी एक है. यहां से उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला 18 अप्रैल को होगा और नतीजे 23 मई को आएंगे

Advertisement
X
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

देश में लोकतंत्र के महाकुंभ यानी आम चुनावों की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव आयोग ने देश की 543 संसदीय सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान कर दिया है. नई सरकार बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रक्रिया की शुरुआत की जानी है. जिसमें 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, ये चुनाव का पहला चरण होगा. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा. दूसरे चरण के चुनावों में 13 राज्यों की कुल 97 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से तमिलनाडु की कल्लाकुरिची सीट भी एक है.

इस संसदीय सीट से नामांकन रद्द होने और नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद फाइनल नामों को चुनाव आयोग से हरी झंडी मिल चुकी है, जिनमें शक्तिवेल एस(बहुजन समाज पार्टी), शर्फुद्दीन एस(नाम तमिलर काची), सुधिश एलके(देसिया मोरपोक्कू द्रविड़ कड़गम), गौतम सिगामणि(द्रविड़ मुनेत्र कड़गम), गणेश एच(मक्कल निधि मय्यम) का नाम शामिल है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में गोविंदास्वामी ए, मईलमपराई मारी ए, चंद्रशेखरन वी, कुमार के आर, सतीश कुमार ए, सतीशकुमार आर, मणिकंदन सी, चंद्रमोहन एम, कन्नन एस, प्रभु ए, सेलवम डी, सुमति बी, सतीश कुमार जी, कोमुगी मणियम एम, शिव कुमार पी, नागराजन एस, रामचंद्रन के, रामादौस आर हैं.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 लोकसभा चुनाव में सांसद डॉ. के. कामराज ने अपने प्रतिद्वंदी को 2,23,507 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. एआईएडीएमके उम्मीदवार कामराज को 14,12,499 में से 5,33,383 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी और डीएमके प्रत्याशी को 2,89,337 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 21,461 और बीएसपी को 2,683 वोटों से संतुष्टि करनी पड़ी थी, जबकि नोटा के हिस्से में सिर्फ 693 वोट आए थे. इस सीट पर कुल 76.78 फीसदी पुरुषों और 80 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था.

2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी 18,87,241 है. जिसमें से 79.65 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो वहीं 20.35 फीसदी शहरी आबादी है. यहां अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या 27.83 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 7.62 फीसदी है.

2014 लोकसभा चुनाव में यहां 78.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक 14,12,449 मतदाताओं में से कुल 11,07,241 मतदाताओं ने वोट दिया था, जिसमें 5,42,991 पुरुषों और 5,64,250 महिलाओं ने मतदान किया था.

गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामां‍कन की आखिरी तारीख थी. दूसरे दिन स्‍क्रूटनी के बाद तय नामों पर 11 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्‍याशी के नाम पर मुहर लगाएंगे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement