भागलपुर सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. भागलपुर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अजय कुमार मंडल जीत गए हैं. अजय कुमार ने 2,77,630 वोटों से जीत दर्ज की है. अजय कुमार को कुल 6,18,254 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के उम्मीदवार शैलेश कुमार को 3,40,624 मत प्राप्त हुए हैं.
Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में 5 पार्टियों का महागठबंधन, लेकिन 2 सीटों के लाले
कब और कितनी हुई वोटिंग
भागलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी. यहां चुनाव आयोग के मुताबिक 1819243 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें से 1039648 ने वोट डाला. इस सीट पर कुल 57.15 प्रतिशत वोटिंग हुई.
प्रमुख उम्मीदवार
भागलपुर लोकसभा सीट पर जनता दल युनाइटेड ने अजय कुमार मंडल, बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मद आशिक इब्राहिमी, राष्ट्रीय जनता दल ने शैलेश कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट ने दीपक कुमार, आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र कुमार और भारतीय दलित पार्टी ने सुशील कुमार दास को चुनाव मैदान में उतारा था.
2014 का चुनाव
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी के शाहनवाज हुसैन और आरजेडी के प्रत्याशी शैलेष कुमार मंडल के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली थी. इस चुनाव में 3 लाख 67 हजार 623 वोटों के साथ शैलेष कुमार मंडल विजयी घोषित किए गए थे. वहीं, शाहनवाज हुसैन को 3 लाख 58 हजार 138 वोट मिले थे और वो इस कड़े मुकाबले में हार गए थे. जेडीयू के अबू कैसर तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको एक लाख 32 हजार 256 वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
भागलपुर संसदीय क्षेत्र की कुल आबादी 30 लाख 32 हजार 226 है. यहां पहली बार साल 1951 में लोकसभा चुनाव हुए थे. उस समय दरभंगा और भागलपुर एक सीट ही थी. हालांकि बाद में परिसीमन में दोनों अलग-अलग हो गए. इसमें से कुछ पुराने क्षेत्र बाहर हो गए, तो कुछ नए क्षेत्र जुड़ गए. नया भागलपुर संसदीय क्षेत्र बना उसमें बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा सीटें शामिल हो गईं और सुलतानगंज व धरैया विधानसभा सीटों को निकाल दिया गया.
इन दोनों विधानसभा सीटों को बांका संसदीय क्षेत्र में डाल दिया गया. साथ ही बिहपुर और गोपालपुर नए विधानसभा इलाकों को भागलपुर के तहत लाया गया. ये दोनों विधानसभा क्षेत्र पहले खगड़िया संसदीय क्षेत्र का हिस्सा थे.
सीट का इतिहास
1957 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बनारसी प्रसाद झुनझुनवाला को जीत मिली. 1962, 1967, 1971 में कांग्रेस के भागवत झा आजाद विजयी रहे. 1977 में जनता पार्टी के रामजी सिंह लोकसभा पहुंचे. 1980 और 1984 में भागवत झा आजाद जीते. 1989, 1991, 1996 में जनता दल के चुनचुन प्रसाद यादव विजयी रहे.
1998 में बीजेपी के प्रभास चंद्र तिवारी को जीत मिली. 1999 में कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सुबोध रे को जनादेश मिला. 2004 में बीजेपी के सुशील कुमार मोदी को जीत मिली. 2006 के उपचुनावों में बीजेपी के सैयद शाहनवाज हुसैन विजयी रहे. 2009 में शाहनवाज हुसैन फिर जीते.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर